राजस्थान ( बीकानेर ) : जिला क्रिकेट संघ बीकानेर के सचिव रतन सिंह शेखावत ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन जयपुर के तत्वाधान में चल रही
राजस्थान स्टेट U-23 चैंपियनशिप 2023-24 में आज अरावली क्रिकेट एकेडमी जयपुर ग्राउंड में खेले गए आज के मैच में बीकानेर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 और में 222 रन बनाए, बीकानेर की तरफ से सर्वाधिक रन विशाल गोदारा ने 6 छक्के 3 चौके की मदद से 67 रन बनाए और बीकानेर U-23 टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी उदयपुर U-23 की टीम मात्र 24.1 ओवर में 135 रन पर ही ऑल आउट हो गई,आज के मैच के हीरो रहे विशाल गोदारा जिन्होंने बीकानेर टीम को जिताने में महत्व पुर्ण भूमिका निभाई, बीकानेर टीम ने 87 रन से अपना पहला मैच जीता…
Add Comment