बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र के नगासर में रहने वाले युवक सुभाष पुत्र चुनाराम ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।सूचना मिलने असहाय सेवा संस्था और खिदमतगार सोसाइटी के सेवादर मौक़े पर पहुंच गए। पुलिस की देखरेख में शव को पीबीएम लाया गया।आत्महत्या के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
सेवादार सोएब,हाजी जाकिर,हाजी नसीम,ताहिर हुसैन,सुआलिन राठौर,मो जुनैद खान,रमजान,मो सत्तार, राज कुमार खड़गावत आदि उपस्थित रहे।
Add Comment