BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

बीकानेर में पर्यटन और होटल उद्योग पर परिचर्चा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने किया संबोधित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर में पर्यटन और होटल उद्योग पर परिचर्चा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने किया संबोधित

होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान और होटल उद्योग उत्थान संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर के होटल वृंदावन में पर्यटन सेक्टर और होटल उद्योग पर एक महत्वपूर्ण परिचर्चा एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मेघवाल ने कार्यक्रम में बीकानेर के पर्यटन और होटल उद्योग के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी सभा का बीकानेर में आयोजन एक सराहनीय कदम है। उन्होंने गोपाल अग्रवाल को संभाग अध्यक्ष बनने पर बधाई दी और आशा व्यक्त की कि बीकानेर के पर्यटन सेक्टर से जुड़े सभी लोग इसके लाभान्वित होंगे।

श्री गोपाल अग्रवाल ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश होगी कि बीकानेर पर्यटन सेक्टर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बीकानेर की सांस्कृतिक धरोहर और हेरिटेज को आगे बढ़ाने के लिए तेज़ी से प्रयास किए जाएंगे, जिससे रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।

केंद्रीय मंत्री ने बीकानेर के विकास में गंगनहर की महत्वपूर्ण भूमिका की ओर इशारा करते हुए कहा कि महाराजा गंगा सिंह के प्रयासों से 1925 में गंगनहर का प्लान बना था और इस वर्ष के अंत में इसके 100 वर्षों की उपलब्धि पर ‘सुशासन के 100 वर्ष’ समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बीकानेर के 100 प्रमुख व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जाएगा और भामाशाहों की भूमिका की सराहना की जाएगी।

श्री मेघवाल ने बताया कि बीकानेर को ध्यान और साधना के केंद्र के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही, बीएसएफ की सांचू पोस्ट को बॉर्डर टूरिज्म के दृष्टिकोण से विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बीकानेर से दिल्ली के लिए नियमित हवाई सेवाओं की सुविधा बढ़ाने के लिए इंडिगो से चर्चा की जा रही है।

विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पर्यटन विकास के प्रति जागरूकता की सराहना की और कहा कि बीकानेर में पिछले दस-पंद्रह वर्षों में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है।

होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष श्री हुसैन खान ने पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की बात करते हुए कहा कि प्रदेश में 30 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है। उन्होंने बीकानेर संभाग में पर्यटकों के आगमन के लिए प्रचार प्रसार की योजना पर जोर दिया।

फेडरेशन के प्रदेश संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा ने कोलायत को धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने पहली बार टूरिज्म फ्रेंडली बजट पेश किया है।

द्वारका प्रसाद पचीसिया, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष, ने हवाई सेवाओं के विस्तार और एयरपोर्ट के लिए भूमि की मांग की।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के कोषाध्यक्ष संदीप गोगिया, कार्यकारिणी सदस्य सुभाष शर्मा, सीताराम शर्मा, खितिज शर्मा, जवाहर बंसल, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, विजय आचार्य, ओम सारस्वत, और जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन रवींद्र हर्ष ने किया और बीकानेर होटल उत्थान संस्थान के अध्यक्ष सलीम सोडा ने सभी पधारे मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बैठक के बाद बीकानेर में पर्यटन सेक्टर में उत्साह का संचार हुआ है और आने वाले दिनों में क्षेत्र की प्रगति की आशा जताई।

कार्यक्रम में होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के प्रदेश पदाधिकारी, बीकानेर के स्थानीय व्यवसायी और अन्य प्रमुख व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!