बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकारी झूठी है : मरियम धवले
Bikaner: राज्य महासचिव डॉ. सीमा जैन ने बताया कि आज राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन सर्वप्रथम संगठन का झंडारोहण किया गया। तत्पश्चात प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन भाषण राष्ट्रीय महासचिव मरियम धवले ने दिया। राज्य प्रभारी आशा शर्मा ने “वर्तमान राजनीतिक हालातों में महिलाओं के समक्ष चुनौतियां” विषय पर व्याख्यान दिया। जिस पर सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से चर्चा करके जिलेवार रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रशिक्षण शिविर में 15 जिलों के नेतृत्वकारी साथियों ने हिस्सा लिया। श्री डूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया ने भी प्रशिक्षण शिविर को शुभकामना संदेश दिया। इसके पश्चात शिक्षा निदेशालय पर शिक्षक संघ शेखावत के महापड़ाव पर जाकर समर्थन देते हुए कहा कि आज शिक्षक को हमें पढ़ाने दो की मांग पर आंदोलन करना पड़ रहा है यह सरकार की सरेआम बेशर्मी है। लंच के पश्चात प्रशिक्षण शिविर के दूसरे सत्र सामूहिक चर्चा से उठे सवालों का जवाब देते हुए राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि सरकार जो नीतियां बनाती है उनका सीधा असर महिलाओं पर पड़ता है धर्म के नाम पर औरतों को पीछे धकेलने की कोशिश की जा रही है हर धर्म और जाति में औरतों पर अन्याय होता है इसलिए महिलाओं को एकजुट होकर लामबंद होकर चुनौतियों के समाधान के लिए संघर्ष करना होगा।
Add Comment