NATIONAL NEWS

बेटों ने हथौड़े से मां के पैर तोड़े:अपने नाम कराना चाहते थे जमीन; पिता को भी लात-घूंसों से पीटा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बेटों ने हथौड़े से मां के पैर तोड़े:अपने नाम कराना चाहते थे जमीन; पिता को भी लात-घूंसों से पीटा

अलवर में बेटों की शर्मनाक हरकत सामने आई है। जमीन बंटवारे के लिए बेटों ने अपने ही माता-पिता की पिटाई कर दी। दोनों बेटों ने मां के तो हथौड़े से पैर तक तोड़ दिए।

इसके बाद मां-बाप घर के आंगन में तड़पते रहे। आस-पास के लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो इन्हें लेकर जिला हॉस्पिटल पहुंचे, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

मामला जिले के बीबीरानी खेड़ा गांव में सुबह करीब साढ़े पांच बजे का है। बताया जा रहा है कि बेटे दिलीप और हितेंद्र ने हथौड़े से इतने वार किए कि मां के पैर लटकने लगे। इधर, घटना के बाद से दोनों बेटे अपने परिवार के साथ फरार हैं।

बताया जा रहा है कि बीबीरानी थाने में मारपीट की शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।

मां-बाप को पीटने वाले ये दोनों बेटे फरार हैं। इस पिटाई में इनके बेटों ने भी साथ दिया।

मां बना रही थी चाय, जमीन को लेकर करने लगे बहस

बीबीरानी खेड़ा गांव निवासी 60 साल के बुजुर्ग उदयचंद जाटव और 55 साल की उनकी पत्नी राजबाला के तीन बेटे हितेंद्र, दिलीप, परविंदर और तीन बेटियां लक्ष्मी, मधु व बीना हैं। सबसे बड़ा बेटा हितेंद्र और दिलीप साथ रहते हैं। जबकि सबसे छोटा बेटा परविंदर अलग रहता है।

बुजुर्ग दंपती की बेटी बीना कुमारी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे मां राजबाला चाय बना रही थी। इसी दौरान दोनों भाई जमीन बंटवारे को लेकर बहस करने लगे। इस दौरान पिता ने भी समझाइश की तो वे उन्हें भी ताना मारने लगे।

इनके बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाइयों ने मां के पैर पर हथौड़े से वार कर दिया। इतना ही नहीं, बीच-बचाव में आए पिता की भी लात-घूंसों से कई बार पिटाई की।

बहन बीना कुमारी ने आरोप लगाया कि जब दोनों भाई मां-बाप की पिटाई कर रहे थे तो पोतों ने भी उनका साथ दिया और उन्होंने भी हाथापाई की। हथौड़े से इतने वार किए कि मां के पैर टूट कर लटक गए और खून बहने लगा। इस मारपीट में मां का हाथ भी टूट गया।

इस मारपीट में राजबाला के दोनों पैर टूट चुके हैं। अभी अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती है।

इस मारपीट में राजबाला के दोनों पैर टूट चुके हैं। अभी अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती है।

पहले भी फर्जी तरीके से जमीन नाम करवा चुके हैं

उदयचंद की सबसे छोटी बेटी बीना कुमारी ने बताया- मां-बाप खेती करते हैं। इनके पास करीब 8 बीघा जमीन है। दोनों बेटे हितेंद्र और दिलीप फर्जी तरीके से पहले ही 4 बीघा जमीन अपने नाम कर चुके हैं। अब वे चाहते हैं कि बाकी बची 4 बीघा जमीन भी उनके नाम हो जाए।

इसी बात को लेकर मां-बाप से विवाद होता रहता था। इस बात को लेकर पहले भी झगड़े हो चुके हैं। इतना ही नहीं, जमीन विवाद में पहले भी दोनों भाई मां-बाप की पिटाई कर चुके हैं। लेकिन, मंगलवार को हुए विवाद में हद पार कर दी।

बेटों ने बीच-बचाव में आए पिता उदयचंद को भी लात-घूंसों से पीटा।

बेटों ने बीच-बचाव में आए पिता उदयचंद को भी लात-घूंसों से पीटा।

4 बार पुलिस को शिकायत, लेकिन नहीं हुई सुनवाई

बीना कुमारी ने बताया कि वे 6 बहन-भाई हैं। सबकी पिता ने अच्छे से शादी कर दी। हितेंद्र और दिलीप ने जब माता-पिता की पहले भी पिटाई की तो वे थाने गए थे।

माता-पिता बीबीरानी थाने में पहले भी चार बार शिकायत कर चुके थे। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। 25 जून (रविवार) को भी इन लोगों ने मारपीट की तो अगले दिन सोमवार को पिता ने थाने में शिकायत दी थी। इसके बाद भी पुलिस ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया।

मां-बाप पहले भी थाने में शिकायत कर चुके थे, लेकिन इनकी सुनवाई नहीं हुई।

मां-बाप पहले भी थाने में शिकायत कर चुके थे, लेकिन इनकी सुनवाई नहीं हुई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!