NATIONAL NEWS

बेरोजगार युवाओं की होगी भर्ती
पंचायत समितिवार कार्यक्रम तय

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बेरोजगार युवाओं की होगी भर्ती
पंचायत समितिवार कार्यक्रम तय

बीकानेर, 30 अप्रैल। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एसआईएस के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नव युवकों को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर व सुरक्षा अधिकारी जी-टीओ के पद पर भर्ती चयन परीक्षा कार्यक्रम जिला बीकानेर में पंचायत समिति स्तर पर किया जा रहा है।
वरिष्ठ भर्ती अधिकारी रिजनल ट्रेनिंग संेटर उदयपुर ने बताया कि 4 मई  को पंचायत समिति पूगल में, 05 मई  को पंचायत समिति खाजूवाला में, 06 मई को पंचायत समिति पांचू में, 07 मई को  पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ मे,ं 08 मई को पंचायत समिति बीकानेर में, 9 मई को पंचायत समिति श्रीकोलायत में, 10 मई  को पंचायत समिति बज्जू खालसा में, 11 मई  को पंचायत समिति लूणकरणसर  में, 12 मई को पंचायत समिति नोखा में किया जा रहा है। यह भर्ती सुबह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक सुनिश्चत की गई है।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति स्थल पर 125 पद पर सुरक्षा जवान, 25 सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर सुरक्षा अधिकारी जी-टीओ की भर्ती की जायेगी। एस.एस.सी.आई.एस.आई.एस रिजनल टेनिंग सेन्टर के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपालसिंह (मो 8619883856) द्वारा भर्ती स्थल पर उपस्थित होकर सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती व सुरक्षा अधिकारी जीटीओ की भर्ती की जायेगी तथा इस भर्ती स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। जिसके लिए 10वीं पास या स्नातक, हाईट 168 सीमी / 170 जीटीओ वजन 56 से 90 किलो, सीना 80 से 85 सेमी, आयु 21-35 वर्ष तक होना चाहिए।  साथ ही शारीरिक रूप से स्वच्छ एवं फिजीकल फीट होना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि  चयनित अभर्थियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जावेगा।  सुरक्षा जवान वेतन 10,000 से 16,000, सुरक्षा सुपरवाईजर 14,000 से 20,000, सुरक्षा अधिकारी जी-टी-ओ वेतन 30,000 सी-टी-सी एण्ड मासिक मानदेय से पी. एफ. ई. एस. आई. सी ग्रेज्यूटी बोनस मेडिकल की सुविधा, इश्योरेंस, सालाना वेतन वृद्धि, प्रमोशन, दुर्घटना बीमा 1 लाख से 6 लाख, आवास एवं मेस आदि की सुविधा दी जायेगी। प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों एवं प्रतिष्ठान संस्थानों व मल्टीनेशनल क्षेत्रों में एवं एन.सी. आर ऐरिया में रोजगार प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोडने के लिए सरकार की मुहिम को साकार करने के लिए सोशल डिस्टेस को ध्यान में रखकर एवं कोविड-19 की गाईडलाईन की पालना करते हुए तथा मास्क लगाकर इच्छुक बेरोजगार अभ्यार्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ उक्त तिथियों को उपस्थित होकर भाग ले सकेंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!