बीकानेर। प्रदेश में विद्युत व्यवस्था को अमलीजामा पहनाने के लिए आम जन को सुखद विद्युत व्यवस्था प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नूतन व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है ।
इसी कड़ी में लुणकनसर की विद्युत व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए नया सहायक अभियंता कार्यालय खोलने की मांग करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल सदस्य श्रेयांस बैद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में बताया की राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर 22 हजार उपभोक्ताओं पर ग्रामीण क्षेत्रों में एक सहायक अभियंता कार्यालय खोला जाना सुनिश्चित किया गया था जो अभी तक यहां की जनता को नहीं मिल पाया है। सब डिवीजन लूणकरणसर में उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 50000 के करीब है । परंतु यहां पर मात्र एक सहायक अभियंता कार्यालय है जो की विद्युत उपभोक्ताओं के लिए ना काफी एवं संसाधनों की कमी है। राज्य सरकार के नियमानुसार यहां पर तीन सहायक अभियंता कार्यालय खोलने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधी अपने कार्य के लिए अनावश्यक समय जाया नही करना पड़ेगा और उनको इसका लाभ उचित समय में मिलता रहेगा ।
Add Comment