NATIONAL NEWS

बॉर्डर पर विजिबिलिटी 20 मीटर:कड़ाके की ठंड में भी जवान मुस्तैद ऑपरेशन सर्द हवा इसी महीने चलेगा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बॉर्डर पर विजिबिलिटी 20 मीटर:कड़ाके की ठंड में भी जवान मुस्तैद ऑपरेशन सर्द हवा इसी महीने चलेगा

भारत-पाक सीमा पर मुस्तैद जवान। - Dainik Bhaskar

भारत-पाक सीमा पर मुस्तैद जवान।

भारत-पाक सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा इसी महीने होगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। घुसपैठ की आशंका को देखते हुए चौकसी बढ़ा दी गई है। हाड़कंपा देने वाली इस ठंड से बचने के लिए जहां लोग घरों ते भीतर बिस्तर में दुबके हुए हैं। लोग अलाव, ब्लोअर और हीटर का सहारा ले रहे हैं। वहीं बीएसएफ के जवान भारत-पाक सीमा की सुरक्षा में डटे हुए हैं। कोहरे के कारण मात्र 20 मीटर विजिबिलिटी रह गई है। कड़ाके की ठंड ने जीवन की चुनौती बढ़ा दी है।

ऐसे में तारबंदी के पास गश्त के दौरान जवान एक दूसरे को आवाज देकर चौकन्ना रहने के संकेत दे रहे हैं। शहर में कोहरा सुबह 10-11 बजे तक छंट जाता है, जबकि बॉर्डर पर धूप 12 बजे बाद खिलती है। शाम को चार बचने के साथ ही धुंधलका छाने लगता है। छह बजे तक अंधेरा हो जाता है। पांच किलोमीटर तक पूरी तरह सन्नाटा छा जाता है। ऐसे हालात में बॉर्डर की सुरक्षा बीएसएफ के लिए कड़ी चुनौती है। तारबंदी के साथ-साथ आस-पास के गांवों में भी निगरानी रखी जा रही है।

सर्द हवाओं से बचने के लिए जवानों को मिले स्पेशल सूट

सर्द हवाओं से बचने के लिए बीएसएफ के जवानों को स्पेशल सूट दिए गए हैं। ऐसे निर्देश हैं कि कपड़ों के नीचे गर्म ईनर, स्लेक्स जरूर पहनें। पैराशूट की फर वाली या लेदर जैकेट, गर्म टोपी, हाथों में ग्लब्स पहने ये जवान िकसी तरह सर्दी से खुद को बचाए हुए हैं।

ऑपरेशन सर्द हवा में होगी मेंटीनेंस

बॉर्डर पर ऑपरेशन सर्द हवा इसी महीने शुरू होगा। इस दौरान बॉर्डर हाई अलर्ट मोड पर रहेगा। सीमा चौकियों और तारबंदी की मेंटीनेंस का काम होगा। रोज सुबह और शाम को जीरो लाइन तक खुर्रा चेकिंग व पेट्रोलिंग होगी। बीकानेर सेक्टर मुख्यालय के अधिकारी भी इस दौरान बॉर्डर पर तैनात रहेंगे।

सिर्फ 1 डिग्री पारा चढ़ने से ही कम हुई ठिठुरन…अब और बढ़ेगा तापमान

गुरुवार को धूप निकलने से सिर्फ 1 डिग्री तापमान बढ़ा। इतने से ही ठिठुरन का अहसास घट गया। मौसम विभाग के अनुसार तापमान वापस बढ़कर 10 डिग्री तक पहुचंने के आसार हैं। काेहरा शुक्रवार काे और घना हाे सकता है। उसके बाद निम्न परत के बादलाें का दाैर शुरू हाे जाएगा। आठ और नाै जनवरी काे बादल गहराएंगे और बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी। 6 जनवरी से तापमान बढ़ना शुरू हाेगा और 10 जनवरी तक 10 डिग्री तक पहुंच जाएगा। न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जबकि एक दिन पहले 4.2 डिग्री तापमान था।

राहत की खबर ये भी है कि बुधवार को जो अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री तक अा गया था वाे शुक्रवार को 22 डिग्री पहुंच सकता है। हालांकि अभी सर्दी पलटा मार सकती है क्याेंकि जैसे ही विक्षाेभ का असर कम हाेगा और आसमान साफ हाेगा ताे तापमान वापस गिर सकता है। उसका आकलन माैसम विभाग एक दाे दिन में करेगा। इस बीच 5.2 डिग्री तापमान के बाद भी रात का पारा सामान्य से दाे डिग्री कम है। 7 डिग्री रात का और 23 डिग्री दिन का हाेना चाहिए। गुरुवार को अधिकतम तापमान 16.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!