DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

बॉर्डर पर BSF को मिली 20 करोड़ की हेरोइन:पैरों के निशान का पीछा किया तो पेड़ के नीचे मिले 6 पैकेट; सीमापार से तस्कर के आने का अंदेशा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

BSF ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के केलनोर ​​​​​इलाके में हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की है। सीमापार से आया अज्ञात तस्कर बॉर्डर फेंसिंग (तारबंदी) के पास इसे रख गया। इस 6 किलो हीरोइन की कीमत 20 करोड़ रुपए आकी गई है।

देर रात खुरा चेकिंग के दौरान BSF के जवानों को बॉर्डर के पास फुटप्रिंट (पैरों के निशान) नजर आए थे। इन फुटप्रिंट्स का पीछा किया गया तो फेंसिंग के पास पेड़ के नीचे पीले रंग के प्लास्टिक टेप लगे पैकेट्स नजर आए। इन पैकेट्स से हेरोइन बरामद की गई। मामला 15 दिसंबर शुक्रवार रात बाड़मेर के बभूतों की ढाणी बीजराड़ पुलिस थाने का है।

BSF के जवानों ने फेंसिंग के पास एक पेड़ के नीचे मिले पीले रंग के पैकेट्स में 20 करोड़ की हेरोइन बरामद की।

BSF के जवानों ने फेंसिंग के पास एक पेड़ के नीचे मिले पीले रंग के पैकेट्स में 20 करोड़ की हेरोइन बरामद की।

फुटप्रिंट का पीछा किया तो मिली 20 करोड़ की हेरोइन

BSF के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया- रोजाना की तरह बॉर्डर पर खुरा चेकिंग के दौरान जवान सर्च ऑपरेशन चला रहा थे। उन्होंने कहा- इसी दौरान बॉर्डर पर लगी तारबंदी के पास पैरों के निशान नजर आए। जवानों ने इन फुटप्रिंट्स का पीछा किया तो देखा कि ये पैरों के निशान एक पेड़ तक जा रहे थे। फिर वहीं से दूसरी दिशा में बॉर्डर के पार जाते हुए मिले।

पेड़ के पास पीले रंग के प्लास्टिक पैकेट्स भी रखे हुए थे। जवानों ने सुरक्षा एजेंसियों और BSF के अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद अधिकारियों के पहुंचने के बाद इन पैकेट्स की जांच की गई तो 6 पैकेट्स में 6 किलो हेरोइन होना पाया गया। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमत लगभग 20 करोड़ है।

बता दें कि BSF के जवान समय-समय बॉर्डर फेंसिंग के आसपास सर्च अभियान चलाते हैं। इसी दौरान ये पैरों के निशान मिले तो आला अधिकारियों को सूचना दी गई। अब ये जांच की जा रही है कि बॉर्डर से आकर किसने यहां नशे की खेप रखी है। वहीं करोड़ों की खेप मिलने के बाद जांच एजेंसियां भी एक्टिव हो गई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि सीमा पार से हेरोइन के पैकेट आए और तस्करों ने फेंसिंग के पास इसे रख दिया।

पांच माह पहले पकड़े थे 11 किलो हेरोइन के पैकेट

5 माह पहले बीएसएफ, पुलिस और एनसीबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए केलनोर बॉर्डर इलाके से 11 पैकेट हेरोइन के बरामद किए थे। इसकी कीमत भी करोड़ों में थी। अब उसी इलाके से हेरोइन के 6 पैकेट मिले हैं।

हेरोइन बरामद होने के बाद BSF और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। इसी इलाके में 5 महीने पहले भी 11 पैकेट हेरोइन बरामद हुई थी।

हेरोइन बरामद होने के बाद BSF और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। इसी इलाके में 5 महीने पहले भी 11 पैकेट हेरोइन बरामद हुई थी।

2017 के बाद पकड़ी गई हेरोइन

2017 : सदर पुलिस ने 4 किलो 440 ग्राम हेरोइन बरामद की थी।

2019 : सेड़वा पुलिस ने 2 किलो 740 ग्राम हेरोइन बरामद की थी

2021 : बिजराड़ थाना क्षेत्र में 7 किलो हेरोइन बरामद की थी।

2021 : गिराब क्षेत्र में 22 किलो हेरोइन एटीएस ने बरामद की थी।

2022 : पांचला बॉर्डर पर 14.740 किलो हेरोइन बरामद की थी।

2023 : जैसलमेर में 9 किलो हेरोइन पकड़ी, 4 तस्कर गिरफ्तार किए थे।

2023 : दो घुसपैठियों को मार कर उसके कब्जे से 3 किलो हेरोइन पकड़ी थी।

2023 : जुलाई माह में केलनोर बॉर्डर इलाके से 11 किलो हेरोइन पकड़ी थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!