WORLD NEWS

बोरिस जॉनसन पार्टी लीडर पद छोड़ेंगे:अक्टूबर तक ब्रिटिश PM बने रहेंगे, 50 मंत्रियों-सांसदों के इस्तीफे के बाद लिया फैसला

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ब्रिटेन में बड़ा फेरबदल हो रहा है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री जल्द ही संसद में कंजर्वेटिव पार्टी के लीडर पद से इस्तीफा देंगे। हालांकि, अक्टूबर में नया नेता चुने जाने तक वो कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर काम करते रहेंगे। जॉनसन इस्तीफे से पहले राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे। इस इस्तीफे की सबसे बड़ी वजह 30 जून को डिप्टी चीफ व्हिप की पोस्ट पर क्रिस पिंचर का अपॉइंटमेंट है। पिंचर सेक्स स्कैंडल में फंसे थे। इसके बाद ही ब्रिटिश कैबिनेट से इस्तीफे का सिलसिला शुरू हो गया।

पिंचर की नियुक्ति और जॉनसन के काम करने के तरीके से नाराज 50 मंत्री और सांसद इस्तीफा दे चुके हैं। इन लोगों का कहना है कि ब्रिटिश पीएम सब जानते थे, इसके बावजूद अपॉइंटमेंट किया। सरकार के खिलाफ अविश्वास इस कदर बढ़ता जा रहा है कि 36 घंटे पहले ही मंत्री बनाए गए मिशेल डोनेलन ने भी इस्तीफा दे दिया।

सबसे बड़े अपडेट्स

1. ब्रिटिश विदेश मंत्री लिज ट्रस जी-20 समिट से लौट रही हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा घटनाक्रम पर जल्द स्टेटमेंट देंगी।
2. कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों ने जॉनसन से यह आश्वासन​​​​​​​ मांगा है कि वो वास्तव में सिर्फ कार्यवाहक प्रधानमंत्री ही होंगे​।​​​​​​

सबसे अहम बयान
विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारर ने कहा- बोरिस जॉनसन को बहुत पहले ही पद छोड़ देना चाहिए था। उनका कुर्सी छोड़ना देश के लिए अच्छी खबर है। ब्रिटेन को नई शुरुआत की जरूरत है। कंजर्वेटिव पार्टी ने 12 सालों में देश का बहुत नुकसान किया है।

  • ब्रिटेन में आगे क्या होगा, नया PM कैसे चुना जाएगा

पीएम पद के दावेदारों में वर्तमान वित्त मंत्री नदीम जाहवी और पूर्व विदेश मंत्री जेरेमी हंट भी दौड़ में हैं। माना जा रहा है कि पूर्व रक्षा मंत्री पैनी मॉरडॉट भी अपनी दावेदारी जता सकती हैं। बोरिस जॉनसन के खिलाफ पिछले काफी समय से पैनी मुखर रही हैं। ब्रिटिश पीएम की रेस में कुल 6 नाम हैं।

लॉकडाउन में शराब पार्टी, यहीं से शुरू हुई जॉनसन के जाने की कहानी

यौन शोषण के आरोपी सांसद क्रिस पिंचर को डिप्टी चीफ व्हिप नियुक्त करने को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। इस वजह से उनके खिलाफ और ज्यादा असंतोष बढ़ गया था। हालांकि, विवाद बढ़ता देख जॉनसन ने मंगलवार को माना कि पिंचर को सरकार में शामिल करने का उनका फैसला गलत था। इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी।

इसके अलावा लॉकडाउन में शराब पार्टी की तस्वीरें सामने आने और प्रिंस फिलिप की फ्यूनरल से पहले भी पार्टी करने के लिए जॉनसन की काफी फजीहत हुई। प्रिंस के फ्यूनरल से पहले पार्टी करने पर तो उन्होंने माफी भी मांगी थी।

अगले PM माने जा रहे ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता एक्टिव
नए PM की रेस में पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक और फॉरेन कॉमन वेल्थ एंड डेवलपमेंट अफेयर्स सेक्रेटरी लिज ट्रस आगे हैं। कोरोना राहत पैकेज के कारण सुनक खासे लोकप्रिय हैं। PM पद की दावेदारी में आगे चल रहे ऋषि सुनक के घर पर खासी गहमा-गहमी रही। ऋषि की पत्नी अक्षता मूर्ति भी एक्टिव हो गई हैं। अक्षता इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं।

बुधवार को सुनक के घर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षता पत्रकारों के लिए खुद ट्रे में चाय लेकर आईं।

बुधवार को सुनक के घर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षता पत्रकारों के लिए खुद ट्रे में चाय लेकर आईं।

54% कंजर्वेटिव सपोर्टर ने कहा था- बोरिस इस्तीफा दें
बुधवार को YouGov के सर्वे में पहली बार सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव ​​​​पार्टी के 54% समर्थकों ने कहा कि बोरिस को पद छोड़ना चाहिए। जून में हुए सर्वे में 34% ने ही बोरिस को पद छोड़ने को कहा था। सर्वे में शामिल रहे 70 फीसदी ब्रिटिश लोग बोरिस के इस्तीफे के पक्ष में हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!