भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के दिनांक 23-फरवरी-2024 के गजट अधिसूचना से ज्ञात हुआ कि भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण कल्याणक पर भारत सरकार जो स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है उस पर महावीर स्वामी का फोटो नहीं है । जब स्मारक सिक्का भगवान महावीर पर जारी हो रहा है तो फिर इस सिक्के पर भगवान महावीर का ही फोटो होना चाहिए ।राजस्थान जैन समाज सहित देश का बहुत बड़ा जैन जनमानस चाहता है कि इस सिक्के पर भगवान महावीर के चित्र के साथ “जियो और जीने दो” का संदेश भी अंकित किया जावे ।
भाजपा संकल्प से सिद्धि के सम्भाग संयोजक रहे श्रेयांस बैद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में बताया कि वर्ष 2001 में भगवान महावीर के 2600 वें जन्मकल्याणक पर भारत सरकार ने 100 और 5 रुपये के सिक्के पर भगवान महावीर का चित्र नहीं था । बैद ने सिक्के की डिजाइन में बदलाव कर इस पर भगवान महावीर के चित्र को स्थान देने का विनम्र आग्रह किया है दूसरी और भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिवस पर देश भर में बूचड़खाने बंद रखने की मांग करते हुऐ पत्र में बताया कि “जियो और जीने दो” के संदेश को विश्व में प्रतिपादित करने वाले भगवान महावीर के जन्म ने देश को नई दिशा दिखाकर जीव मात्र के कल्याण के प्रति अग्रसर किया था । भगवान महावीर के दिखाए मार्ग पर जैन धर्म भी शांति अहिंसा व आत्मकल्याण की भावना से कार्य करता आया है उसी में विश्व का कल्याण निहित है ।
जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मकल्याणक को पूरे विश्व मे जैन समुदाय एक साथ उत्साह के साथ मनाता है उनके सन्देश को पूरे भारत मे प्रसारित करते हुए 21 अप्रेल को देश भर में बूचड़ खानों को बंद रखने का भी आग्रह किया है ।
Add Comment