NATIONAL NEWS

भजनलाल की शपथ में 16 केंद्रीय मंत्री,17 सीएम-डिप्टी सीएम आएंगे:केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी के बाद होगी मंत्रियों की नियुक्ति; भजनलाल से मिलने पहुंचे अफसर

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

भजनलाल की शपथ में 16 केंद्रीय मंत्री,17 सीएम-डिप्टी सीएम आएंगे:केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी के बाद होगी मंत्रियों की नियुक्ति; भजनलाल से मिलने पहुंचे अफसर

जयपुर

अल्बर्ट हॉल पर हाेने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। - Dainik Bhaskar

अल्बर्ट हॉल पर हाेने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और दो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा 15 दिसंबर को शपथ लेंगे। कल सिर्फ तीन ही नेता शपथ लेंगे। मंत्रियों की नियुक्ति केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलने के बाद होगी होगी। इधर, अल्बर्ट हॉल (रामनिवास बाग) के बाहर होने वाले इस समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। समारोह के लिए पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा सहित 16 केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राज्यों के 17 सीएम व डिप्टी सीएम शामिल होंगे।

शपथ ग्रहण में पीएम मोदी की गारंटियों की भी झलक देखने को मिलेगी। समारोह स्थल पर भाजपा के झंडो और होर्डिंग काउंटर सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं वाले पोस्टर और बैनर लगाए जा रहे हैं।

इस बीच समारोह को लेकर पूरे एरिया का ट्रैफिक 14 दिसंबर की सुबह 7 बजे से 15 दिसंबर की दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगा। कई आईएएस अफसरों ने भी गुरुवार को भजनलाल शर्मा से मुलाकात की।

भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को उन्हें बधाई देने आए से मुलाकात की।

भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को उन्हें बधाई देने आए से मुलाकात की।

भजनलाल के शपथ ग्रहण में ये नेता आएंगे केंद्रीय मंत्री : अमित शाह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, प्रहलाद जोशी, अश्चिनी वैष्णव, गजेन्द्र सिंह शेखावत, भूपेन्द्र यादव, हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर, अर्जुनराम मेघवाल, नित्यानंद राय, एसपी सिंह बघेल, मनसुख मांडविया।

सीएम : उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ, गुजरात के भूपेन्द्रभाई पटेल, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, मध्यप्रदेश के मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय, महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे, अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू, असम के हिमंता बिस्वा सरमा, गोवा के प्रमोद सांवत, त्रिपुरा के माणिक साहा और मणिपुर के एन बीरेन सिंह।

डिप्टी सीएम : उत्तर प्रदेश के केशव प्रसाद मौर्या व ब्रजेश पाठक, अरुणाचल प्रदेश के चौना मीन, महाराष्ट्र के देवेंद्र फड़नवीस और नगालैंड के यानथुंगो।

विशिष्ट लोगों को भेजे जा रहे निमंत्रण
शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजस्थान सहित अन्य राज्यों के विशिष्ट लोगों को भी निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। इसमें प्रबुद्धजनों सहित राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग शामिल हैं। इसके अलावा खेल जगत और साहित्यिक जगत के खास लोगों को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए बुलावा भेजा जा रहा है।

सीएमओ की टीम भरतपुर से सीएम भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा और माता गोमा उर्फ गोमती को लेकर जयपुर के लिए रवाना हुई।

सीएमओ की टीम भरतपुर से सीएम भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा और माता गोमा उर्फ गोमती को लेकर जयपुर के लिए रवाना हुई।

भजनलाल के माता-पिता भी होंगे शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा के माता-पिता भी शामिल होंगे। सीएमओ की टीम भरतपुर से उनके पिता किशन स्वरूप शर्मा और माता गोमा उर्फ गोमती को लेकर जयपुर के लिए रवाना हो गई है। सीएम का बेटा डॉक्टर कुणाल भी साथ में है।

मनोनीत डिप्टी सीएम ने कहा- महिला अपराध बहुत बड़ा मुद्दा
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा- राजस्थान में महिला अपराध बहुत बड़ा मुद्दा रहा है। प्रदेश में जहां भी ऐसी घटना हुई है, वहां भाजपा की टीम पहुंची है। पीड़ित या पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए भाजपा की टीम ने पूरा प्रयास किया है। कांग्रेस की सरकार गहरी नींद में सो रही थी। भाजपा के संकल्प पत्र में भी यह स्पष्ट है कि महिला अपराध बिल्कुल भी सहा नहीं जाएगा।

नई सरकार को लेकर बड़े अपडेट्स…

  • मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल गुरुवार को बीजेपी के वयोवृद्ध नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री हरिशंकर भाभड़ा से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर जाएंगे। इससे पहले सहकार मार्ग स्थित गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं और आमजन से करेंगे मुलाकात।
  • भजनलाल पहले सीएम जो अपने जन्मदिन (15 दिसंबर) पर शपथ लेंगे। जयपुर की सीट से जीतकर मुख्यमंत्री बनने वाले पहले सीएम होंगे शर्मा।
  • शपथ ग्रहण की तैयारियों के चलते अल्बर्ट हॉल में एक दिन पर्यटकों की एंट्री बंद रहेगी। वहीं, पूरे एरिया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

केवल इमरजेंसी वाले वाहनों को एंट्री
रामनिवास बाग के अंदर संचालित होने वाला यातायात आज से कल दोपहर 3 बजे तक करीब 32 घंटे बंद रहेगा। हालांकि, रामनिवास बाग के बाहरी रास्ताें पर अति आवश्यक सेवाओं के वाहनों का आवागमन निर्बाध रहेगा। एसएमएस अस्पताल में दिखाने हेतु मरीज एवं उनके परिजन आ-जा सकेंगे।

शपथ समारोह के लिए अल्बर्ट हॉल पर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं।

शपथ समारोह के लिए अल्बर्ट हॉल पर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं।

यातायात व्यवस्थाएं इस प्रकार संचालित रहेंगी

  • जेडीए चौराहा जेएलएन मार्ग की ओर से आने वाले वाहनाें काे त्रिमूर्ति सर्किल से नारायण सिंह तिराहा व धर्मसिंह सर्किल की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • सूचना केंद्र तिराहा से आरोग्य पथ तिराहा की तरफ जाने वाले यातायात को सीधा टोंक रोड पर संचालित किया जाएगा।
  • सांगानेरी गेट की तरफ से रवीन्द्र रंगमंच, एमडी रोड से म्यूजियम रोड और रामनिवास बाग में एमजीडी की तरफ का गेट बंद रहेगा।
  • न्यू गेट, एमआई रोड, सांगानेरी गेट से रामनिवास बाग से निकले वाले यातायात को एमआई रोड की तरफ डायवर्ट करेंगे।
  • आगरा रोड की रोडवेज व निजी बसें सिन्धी कैम्प से अजमेर रोड सोडाला चौराहा, 200 फीट चौराहा, किसान धर्म कांटा न्यू सांगानेर रोड, बी-2 बाइपास, जवाहर सर्किल, जगतपुरा सीबीआई फाटक, खो-नागोरियान रोड, आगरा रोड से आ व जा सकेगी।
  • पार्किंग स्थल : महाराजा- महारानी कॉलेज, गोखले हॉस्टल-प्रशासनिक अधिकारी, रामनिवास बाग व जेडीए की भूमिगत पार्किग में आमजन के वाहन।
  • इन्वेस्टमेन्ट ग्राउड (पोलो सर्किल), उद्योग मैदान, चौड़ा रास्ता (रिजर्व) में आमजन के वाहन पार्क हो सकेंगे।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!