भजनलाल सरकार में 15 से 17 मंत्री बनेंगे:दिल्ली में जेपी नड्डा के घर पर चली डेढ़ घंटे बैठक; जल्द होगा मंत्रिमंडल का गठन
सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा ने रविवार को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर लगभग सहमति बन गई है। रविवार शाम को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मंत्रिमंडल को लेकर करीब डेढ़ घंटे बैठक चली। बताया जा रहा है कि पहले चरण में करीब 15 से 17 मंत्री बनाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री पद की शपथ के बाद सीएम भजनलाल शर्मा पहली बार रविवार को दिल्ली पहुंचे थे। उनके साथ डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी गए हैं। जेपी नड्डा के आवास पर बैठक से पहले तीनों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
नड्डा के यहां चली बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, राजेन्द्र राठौड़, सतीश पूनिया सहित प्रदेश बीजेपी के अन्य नेता मौजूद थे।
सीएम भजनलाल शर्मा समेत दोनों डिप्टी सीएम ने रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात भी की थी।
बैठक में मंत्रिमंडल के गठन में क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे लोकसभा चुनावों में पार्टी को फायदा मिल सके। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा।
वहीं, भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार के समय बने सभी बोर्ड, निगम, आयोग, टास्क फोर्स, राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय समितियों को भंग कर दिया है। इनमें मनोनीत गैर सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों की सेवाओं को भी समाप्त कर दिया है। प्रशासनिक सुधार विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के यहां बैठक से पहले सीएम भजनलाल समेत दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने राजनाथ सिंह से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की थी।
मंत्रिमंडल में अनुभव और युवा का मिश्रण देखने को मिल सकता है। इससे पहले, शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल ने राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात की थी।
वहीं, शपथ लेने के बाद से ही भजनलाल सरकार एक्शन मोड में है। पेपर लीक माफिया को खत्म करने के लिए गठित एसआईटी की कमान एडीजी वीके सिंह को सौंपी गई है।
साथ ही एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स को लीड करने की जिम्मेदारी शनिवार को एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन को दी गई। इसके साथ ही 4 आईएएस और एक आईएफएस को सरकार ने एपीओ कर दिया।
सीएम भजनलाल ने रविवार सुबह जयपुर के जगतपुरा में हाफ मैराथन को फ्लैग ऑफ किया। शर्मा ने युवाओं से कहा कि वे स्वस्थ और उत्साहित रहकर देश में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लें।
4 आईएएस और एक आईएफएस एपीओ
राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद भजनलाल सरकार ने सचिवालय में बड़ा बदलाव किया था। सरकार ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका सहित 4 आईएएस अधिकारियों को एपीओ कर दिया था। शनिवार देर रात गहलोत के सचिव रहे आईएफएस राजेश गुप्ता को भी एपीओ कर दिया गया।
मनोनीत विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट किया- भजनलाल शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा शीर्ष नेतृत्व की ओर से दी गई यह जिम्मेदारी राजस्थान के लाखों कार्यकर्ताओं का सम्मान है।
वहीं, राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी योगेश श्रीवास्तव को सीएम का ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) नियुक्त किया गया है। तीन अधिकारियों की मुख्यमंत्री सचिवालय में अस्थायी नियुक्ति एक दिन पहले ही हो चुकी है। योगेश श्रीवास्तव कांग्रेस सरकार के खाद्य मंत्री रमेश मीणा के विशिष्ट सचिव रह चुके हैं और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के डिप्टी सेक्रेटरी भी रह चुके हैं।
सीएम भजनलाल शर्मा ने आज सुबह 7 बजे जगतपुरा में हॉफ मैराथन को फ्लैग ऑफ किया। यह मैराथन ‘रन फॉर हंगर’ के उद्देश्य को लेकर आयोजित हुई।
सीएम बोले- भाजपा सरकार घोषणा पत्र का हर वादा पूरा करेगी
मुख्यमंत्री ने शनिवार को महारानी कॉलेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि भाजपा सरकार घोषणा पत्र का हर वादा पूरा करेगी और मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीन तक पहुंचाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति इससे वंचित रहता है तो अफसरों की जवाबदेही तय की जाएगी। इन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तर पर एक कमेटी बनेगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े थे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात की थी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा को रवाना किया था। महारानी कॉलेज में हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़े थे।
Add Comment