बीकानेर, 22 अगस्त। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़ से मुलाकात की। उन्होंने श्री राठौड़ को नवीन दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। उन्होंने श्री राठौड़ के साथ प्रदेश और शहर जिले के संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की। आगामी दिनों में होने वाली संगठनात्मक नियुक्तियों में पार्टी के जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं की प्राथमिकता देने के लिए कहा। इस दौरान विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष को विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों और नवाचारों के बारे में बताया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बीकानेर को अनेक सौगातें मिली हैं। बीकानेर विकास प्राधिकरण की घोषणा शहर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने श्री राठौड़ से बीकानेर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
Add Comment