NATIONAL NEWS

भाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्च

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान किया, भाजपा ने बाबा साहब को सम्मान दिया भीमराव अंबेडकर द्वारा तैयार किया गया संविधान हमारा गौरव है– अर्जुनराम मेघवाल

बीकानेर भारतीय जनता पार्टी संभाग कार्यालय में संविधान गौरव अभियान संगोष्ठी का आयोजन शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी की अध्यक्षता में रखी है जिसमें मुख्य वक्ता केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मुख्य अथिति किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी, एस सी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष व संविधान दिवस कार्यक्रम संभाग संयोजक कैलाश मेघवाल उपस्थित रहे।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कांग्रेस पार्टी ने ना कभी संविधान का सम्मान किया ना कभी बाबा साहब का सम्मान किया है और भारतीय जनता पार्टी ने संविधान और बाबा साहब को सम्मान दिया है कांग्रेस हमेशा से ही संविधान की विरोधी रही है अब तक अनेकों बार संविधान में संशोधन किया है बाबा साहेब भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा तैयार किया गया संविधान हमारा गौरव है।मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस ने डॉक्टर अंबेडकर के सामने व्यक्ति उतार कर उन्हें चुनाव हराने का दुष्कृत किया, जबकि जनसंघ व भाजपा ने सदैव बार-बार उनका मान बढ़ाया कांग्रेस कहती है कि बाबा साहब को हम राज्यसभा में लाए, किन्तु हकीकत में एमजी रंगा के प्रयासों से ही बाबासाहब निर्दलीय जीतकर राज्यसभा में पहुंचे कांग्रेस ने तो उनका अपमान किया 1953 के चुनाव में कांग्रेस ने बाबा साहेब को हरा दिया दस वर्ष तक रही मनमोहन सिंह में भी उनके स्मारक को बड़ा बनाने की बात चलती रही परंतु किसी ने भी उसे पर ध्यान नहीं दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद करीब 200 करोड रुपए की लागत से 26 अलीपुर रोड पर बाबा साहब का विशाल स्मारक बनाया गया मध्य प्रदेश के महू में बाबा साहेब की जन्मभूमि, लंदन में डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल- उनकी शिक्षाभूमि, नागपुर में दीक्षाभूमि, मुंबई में चैत्य भूमि और यहां दिल्ली में इस नेशनल मेमोरियल सभी भाजपा सरकार ने बनाकर बाबा साहब को सम्मान दिया है। मेघवाल ने कहा नेहरू, इंदिरा ने स्वयं भारत रत्न ले लिया राजीव गांधी को मरणोपरांत दिलवा दिया वीपी सिंह के समय गठबंधन की सरकार थी तब अटलबिहारी वाजपेयी और आडवाणी के समर्थन से बाबासाहब को भारत रत्न दिया गया। किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी ने कहा संविधान भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है और यह हर नागरिक के अधिकारों और दायित्वों का आधार भी है भाजपा और भाजपा समर्थित सरकारों ने संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सम्मान के लिए हमेशा प्राथमिकता से कार्य किया है कांग्रेस ने अभी बाबा साहब का सम्मान नहीं किया और बार बार संविधान में बदलाव किया वही आज संविधान की रक्षा की दुहाई दे रहे हैं। कैलाश मेघवाल ने कहा भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के अमूल्य योगदान के कारण ही हमारा संविधान बना और आज तक इसका लोक कल्याण का स्वरूप बरकरार रहा है कांग्रेस ने सदैव बाबा साहेब के योगदान को दबाकर रखा और उनको कभी भी उचित सम्मान नहीं दिया। शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने कहा संविधान गौरव अभियान का उद्देश्य संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद करने के साथ ही संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब और पिछड़ी जाति को हमेशा सम्मान दिया और आज देश के कानून मंत्री के रूप में बीकानेर सासंद अर्जुनराम मेघवाल को ये मौका दिया ये भी सम्मान का विषय है हम सब इसके लिए प्रधानमंत्री के आभारी है। देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने कहा डबल इंजन की सरकार ने वंचित समाज को न्याय दिलाने का काम किया है इसी कारण कल्याणकारी योजनाओं के जरिये सभी के चेहरे पर बीजेपी मुस्कान ला रही है दूसरी तरफ कांग्रेस ने संविधान संशोधन सदैव दुरुपयोग करने के लिए किया है। 1975 में इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री पद पर बने रहने के लिए संविधान का दुरुपयोग कर इमरजेंसी लगाया था। संगोष्ठी के पश्चात भाजपा कार्यालय से अंबेडकर भवन तक केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ पैदल मार्च कर बाबा साहब अमर रहे नारे लगाकर बाबा साहब को याद किया। महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया। आज की संगोष्ठी ने विधायक विश्वनाथ मेघवाल, जेठानंद व्यास, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गैदर, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, महामंत्री श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, श्याम सुंदर पंचारिया, मोहन ढाल, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, रामेश्वर पारीक, आनंद सिंह भाटी, शिव प्रजापत, सवाई सिंह, नवरत्न घिंटाला, आस्करण भट्टड़, कुंभाराम सिद्ध, मंत्री मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, इंद्रा व्यास, अनु सुथार, भारती अरोड़ा, देवीलाल मेघवाल, मनमोहन सिंह, भागीरथ चांवरिया, रामनिवास कसवां, प्रवक्ता अशोक प्रजापत, सुमन छाजेड़, ओम प्रकाश मीणा, भंवरलाल जांगिड़, सोहन चांवरिया, राजाराम सीगड़, वेद व्यास, जसराज सिंवर, विनोद गिरी, नरसिंह सेवग, कमल आचार्य, कपिल शर्मा, अजय खत्री, चतुर्भुज सारस्वत, मुकेश पारीक, नारायण चोपड़ा, उपासना जैन, अनुराधा आचार्य, दीपक गहलोत, प्रेम गहलोत, आशा आचार्य, देवरूप शेखावत, विक्रम राजपुरोहित, अशोक मारु, श्याम सुंदर शर्मा के साथ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!