भाजपा विधायकों को शपथ समारोह का न्यौता:किसी को मंत्री पद की शपथ का बुलावा तो किसी को समारोह में भागीदारी का आमंत्रण
बीकानेर
सुमित गोदारा आज सुबह जयपुर के लिए रवाना हुए हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में बीकानेर के प्रतिनिधित्व को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो रही है। बीकानेर के सभी छह भाजपा विधायकों को जयपुर बुलाया गया है। अब ये तय नहीं है कि किन विधायकों को समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है और किसे शपथ ग्रहण करने के लिए बुलाया है। सुमित गोदारा और ताराचंद सारस्वत सुबह सवेरे जल्दी रवाना हो गए, वहीं अन्य चार विधायकों को बाद में न्यौता दिया गया। कुछ विधायकों को सचिवालय से शपथ ग्रहण समारोह का “पास” लेने के लिए बोला गया है। आज दोपहर नए मंत्री की शपथ ले सकते हैं।
इस बीच लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं और करीब दस बजे जयपुर पहुंच गए हैं। इसके अलावा श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत भी जयपुर पहुंचे हैं। बीकानेर पश्चिम से विधायक जेठानन्द व्यास भी जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं। तीन बजे से पहले जयपुर पहुंच जाएंगे।
दैनिक भास्कर इन सभी विधायकों व उनके प्रतिनिधियों से बातचीत की। लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा ने बताया कि वो सुबह जयपुर के लिए रवाना हुए हैं लेकिन मंत्रिमंडल को लेकर कोई संदेश नहीं है। उनका कहना है कि कोई संदेश मिले ना मिले, हम पार्टी के लिए हर मोर्च पर तैयार हैं और हमेशा रहेंगे। बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास ने सुबह बताया कि वो जयपुर है लेकिन एक बजे वापस बात करने पर कहा कि अब उनके पास कॉल आ गया है और वो जयपुर रवाना हो गए हैं। व्यास ने बताया कि उनके पास राजभवन और भाजपा कार्यालय से कॉल आया है। इसी तरह बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी के निजी सचिव सुधीर व्यास ने बताया कि जयपुर से दोपहर करीब एक बजे कॉल आया है।
डॉ. विश्वनाथ करणपुर में
बीकानेर के दो विधायकों के पास इन दिनों करणपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के लिए काम करने के निर्देश हैं। खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने दैनिक भास्कर को बताया कि वो करणपुर में हैं और पार्टी निर्देशों की पालना में काम कर रहे हैं। वहीं श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने मीडिया से कहा कि वो श्रीडूंगरगढ़ से सुबह करणपुर के लिए रवाना हुए हैं। करणपुर में काम करने के निर्देश है,इसलिए वहीं जा रहा हूं। जयपुर को लेकर कोई आदेश नहीं है। वहीं जानकारी मिल रही है कि ताराचंद सारस्वत करणपुर का बोलकर जयपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने भी मंत्री बनने की पुष्टि नहीं की है।
अंशुमान सिंह जयपुर में
कोलायत विधायक अंशुमान सिंह अपने दादा देवी सिंह भाटी के साथ पिछले कई दिनों से जयपुर ही हैं। उनके निकटस्थ पारिवारिक सदस्य ने बताया कि पिछले कई दिनों से विधायक और पूर्व मंत्री जयपुर में ही है। मंत्रिमंडल को लेकर भाटी के पास भी अब तक कोई संदेश नहीं है।
Add Comment