बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी संभाग मुख्यालय बीकानेर में आज दिनांक को जिलाध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़ की अध्यक्षता में भाजपा स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा हेतू बैठक का आयोजन हुआ शहर जिलाध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़ ने बताया की 6 अप्रैल 2025 को भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस जोरो शोरो से मनाया जाएगा, जिसके लिए प्रदेश संगठन ने बीकानर संभाग प्रभारी बाबा बालकनाथ जी को बनाया है। प्रदेश संगठन के निदंशानुसार पार्टी स्थापना दिवस के कार्यकमों के लिए जिलाध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़ द्वारा संयुक्त रूप से श्री राजेन्द्र जी पंवार को संयोजक एवं श्रीमती इन्द्रा जी व्यास एवं श्री आनंद सिंह जी भाटी सह सयोजक नियुक्त किया गया।
जिला संयोजक श्री राजेन्द्र पंवार ने बताया की इसके लिए 6 अप्रेल 2025 को बीकानेर शहर के सभी कार्यकर्ता अपने घर पर पार्टी का झंडा फहरायेगे।
बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़ एवं बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानन्द व्यास मण्डल अध्यक्षों के घर पर जाकर भाजपा का झंडा फहरायेंगे।
सेल्फी विद फलेग कार्यकम के लिए बीकनेर पूर्व विधानसभा के संयोजक श्री इन्द्र चन्द्र मालू एवं बीकानेर पश्चिम विधानसभा संयोजक श्री दिनेश सांखला रहेगें।
06 अप्रेल के कार्यक्रम के लिए भाजपा संभाग मुख्यालय के साज सज्जा के लिए श्री गजेन्द्र सिह भाटी को संयोजक एव सह संयोजक विनायक पारीक एव अभिजीत शर्मा रहेंगे।
बीकानेर शहर के प्रत्येक बूथ पर प्राथमिक सदस्यों का सम्मेलन दिनांक 7 अप्रैल को रहेगा जिसमें बीकनेर पूर्व विधानसभा से आनंद सिंह भाटी व पश्चिम विधानसभा से श्रीमती इन्द्रा व्यास को संयोजक नियुक्त किया जाता है।
दिनांक 8 से 10 अप्रेल को बीकानेर पश्चिम एवं बीकानेर पूर्व विधानसभा का सकिय सदस्यों का विधानसभा सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसमें बीकानेर पश्चिम विधानसभा संयोजक श्री किशन चौधरी, सह संयोजक श्री राजेन्द्र शर्मा एवं बीकानेर पूर्व विधानसभा संयोजक श्री श्याम सिंह हाड़ला, सह संयोजक श्री अनुप गहलोत रहेगें।
विधानसभा स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करना जिनमें वक्ताओं के तौर पर निम्न वरिष्ठ कार्यकर्ता वक्ता रहेंगे।
सुश्री सिद्धि कुमारी जी, श्री जेठान्नद जी व्यास, श्री नारायण जी चौपड़ा, श्री अखिलेश प्रताप सिंह, श्री विजय जी आचार्य, श्री सुमन जी छाजेड़, श्री सुशीला कंवर, श्री कौशल जी शर्मा
Add Comment