NATIONAL NEWS

भाजपा स्थापना दिवस पर गंगाशहर मंडल कार्यालय में भव्य आयोजन, विधायक सिद्धि कुमारी ने दिलाया गंगाशहर के विकास का भरोसा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गंगाशहर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस के अवसर पर गंगाशहर मंडल कार्यालय में एक भव्य एवं जोशपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 6 अप्रैल से प्रारंभ होकर 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के दिन संपन्न होगा। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा सहित सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बीकानेर (पूर्व) सिद्धि कुमारी ने विशेष रूप से गंगाशहर की जनता को भरोसा दिलाया कि भाजपा गंगाशहर के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि “गंगाशहर को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा, बुनियादी ढांचे में सुधार, साफ-सफाई, रोड़ लाइट्स और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का लक्ष्य सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि सेवा है।
कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथियों में भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराना, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजाराम सिंगर, शामिल रहे। सभी नेताओं ने भाजपा की विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए, आगामी चुनावों में गंगाशहर को भाजपा का मजबूत किला बनाने का संकल्प लिया एवं कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं ने सुश्री सिद्धि कुमारी जी का भाजपा का दुपट्टा पहन कर स्वागत एवं सम्मान किया
वक्ताओं ने बताया कि यह स्थापना दिवस महज एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह कार्यकर्ताओं की शक्ति और संगठन की मजबूती का प्रतीक है। भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक गली और मोहल्ले तक जाकर जनता से संपर्क करेंगे और “सबका साथ, सबका विकास” के मंत्र को घर-घर पहुँचाएंगे।
कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर विचार विमर्श हुआ, साथ ही कार्यकर्ताओं को पार्टी की आगामी योजनाओं से अवगत कराया गया। अंत में मंडल अध्यक्ष प्रकाश मेघवाल ने मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं का का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन मगाराम नाई ने किया
14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर जयंती के दिन इस आयोजन का समापन किया जाएगा, जिसमें एक विशाल जनसमूह की उपस्थिति की भी संभावना है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!