NATIONAL NEWS

भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक” बैनर तले बीकानेर में 16 मई को शाम 4 बजे निकलेगी तिरंगा यात्रा…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया है– अरुण चतुर्वेदी

बीकानेर।भारतीय जनता पार्टी संभाग कार्यालय में आज शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया की अध्यक्षता में भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक” बैनर तले तिरंगा यात्रा निकालने को लेकर बैठक हुई बैठक में मुख्य वक्ता पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी व प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया उपस्थित रहें। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया है ऐसे में भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय किया गया है।
उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं है यह हमारी सेना के लिए निकाला जा रहा सामाजिक कार्यक्रम है इसमें आमजन की भागीदारी रहेगी। तिरंगा यात्रा संभाग स्तर के साथ जिला और फिर विधानसभा क्षेत्रवार भी निकाली जाएगी। प्रदेश मंत्री और संभाग समन्वयक विजेंद्र पूनिया ने बताया इस यात्रा का उद्देश्य सेना का मनोबल बढ़ाना और सेना को सम्मान देना है इसलिए यात्रा को गैर राजनीतिक रखा जाएगा सभी राजनीतिक दलों के साथ इसमें बड़े पैमाने समाज, पूर्व सैनिकों, उनके परिवार, छात्रों, साधु संतों, जनप्रतिनिधियों, शैक्षिकण संस्थाओं, सभी समुदायों, व्यापारियों, समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, बुद्धिजीवियों को सेना के सम्मान में इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया है भारत ने पूरे विश्व में अपना लोहा मनवा दिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह सेनाओं का मनोबल बढ़ा आमजन में विश्वास था हमारा प्रधानमंत्री और हमारी सेना देश के नागरिकों की रक्षा करेंगे जिसको पूरे विश्व ने देखा है और पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर किया है आतंक और आतंकियों का अंत करने का काम हमारी सेना ने किया है उनके सम्मान में हम तिरंगा यात्रा निकलेंगे और सैनिकों को सम्मान देंगे। शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने बताया सैनिकों के सम्मान में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक” बैनर तले बीकानेर में 16 मई को शाम 4 बजे रत्नबिहारी पार्क से तिरंगा यात्रा शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए शहीद स्मारक पब्लिक पार्क में समाप्त होगी। आज की बैठक का मंच संचालन महामंत्री मोहन सुराणा ने किया। आज की इस बैठक में विधायक सिद्धि कुमारी, अंशुमान सिंह भाटी, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, यात्रा संभाग समन्वयक विजय आचार्य, महेश व्यास, प्रभारी ओम सारस्वत, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गैदर, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, मुमताज अली भाटी, महामंत्री नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, महेश मुंड, मोहन ढाल, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, भगवान सिंह मेड़तिया, दीपक पारीक, गोकुल जोशी, विजय उपाध्याय, सवाई सिंह तंवर, शिव स्वामी, राधा देवी सियाग, आस्करण भट्टड़, नवरत्न घिंटाला, कुंभाराम सिद्द, मंत्री मनीष सोनी, संगीलाल गहलोत, भारती अरोड़ा, मनमोहन सिंह, भगीरथ चांवरिया, देवीलाल मेघवाल, प्रवक्ता अशोक प्रजापत, संयोजक वेद व्यास, शिव प्रजापत, सहसंयोजक राजाराम सीगड़, जसराज सिंवर, प्रधान कानाराम गोदारा, उप प्रधान कन्हैयालाल सारस्वत, कपिल शर्मा, धर्मपाल डूडी, मुकेश सैनी, विशाल गोलछा, दिनेश चौहान, प्रकाश मेघवाल, प्रेम गहलोत, चंद्र मोहन जोशी, सोहन चांवरिया, सरोज भोभारिया, भंवरलाल जांगिड़, विनोद गिरी, नरसिंह सेवग, जेठमल नाहटा, राजश्री कछावा, मीना आसोपा, नारायण चोपड़ा, सुशील आचार्य, सरिता नाहटा, रमजान अब्बासी, अजय खत्री, राधा खत्री, अनुराधा आचार्य, अरुण सोलंकी, विमल पारीक उपस्थित रहे।
बाइट अरुण चतुर्वेदी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भाजपा
विजुअल्स

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!