NATIONAL NEWS

भारतीय सेना के समर्थन में, मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन….

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

शहर की रक्तदान सेवा मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन द्वारा देश पर छाएं संकट की घड़ी में, भारतीय सेना के समर्थन में पिछले 3-4 दिनों से पीबीएम ब्लड बैंक में रोजाना 5 स्वैच्छिक रक्तदाता भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा जरूरतमंद मरीजों की जरूरत पर अलग से रक्तदाता की वाहिनी तैयार रहती हैं। शुक्रवार को 2 आपात केस में एसडीपी, 1 एसडीपी जयपुर में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए प्रदान की गई और 5 अलग अलग मरीजों को रक्तदाता भेजकर राहत प्रदान की।
शनिवार को जीवन ज्योति ब्लड बैंक में मरुधरा परिवार द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य ध्येय सेना का समर्थन और जरूरतमंद लोगों की सेवा से था। कुल 65 रक्तदाताओं का 65 पंजीकरण किया गया और सफलतम 50 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान दिया गया।
इस दौरान मरुधरा परिवार के घनश्याम ओझा ने बताया कि इस दौरान प्रियम उपाध्याय ने अपने जीवन का प्रथम रक्तदान दिया। मरुधरा परिवार के सेवादारों और पधारें रक्तदाताओं में रक्तमित्र विक्रम इछपुल्याणी, शेखर इछपुल्याणी, श्रीमती रूपम, मयूर भूंड, पीयूष जोशी और दिलीप सोनी, भजन सम्राट गायककार नवदीप बीकानेरी, गोविंदकृष्ण सारस्वत, प्रकाश जी मेघवाल, हेमंत कातेला, पवन सारस्वत, विनय ओझा, मनोज जी सोनी, योगेंद्र जी चौहान, रोहित ओझा, महेश ओझा, पवन सारस्वत आदि उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!