NATIONAL NEWS

भारतीय सेना ने 09 अक्टूबर 2021 को 72 वां प्रादेशिक सेना दिवस मनाया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*रक्षा मंत्रालय*

प्रादेशिक सेना ने 09 अक्टूबर 2021 को अपना 72वां स्थापना दिवस मनाया। इस पवित्र अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल प्रीत मोहिंदर सिंह, महानिदेशक प्रादेशिक सेना ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर को मनाने के लिए देशभर में कई स्मरणीय कार्यक्रम आयोजित किए गए।प्रादेशिक सेना अपने वर्तमान स्वरूप में तब अस्तित्व में आई जब18 अगस्त, 1948 को प्रादेशिक सेना अधिनियम लागू किया गया। शुरुआत में प्रादेशिक सेना में इन्फैंट्री, बख्तरबंद कोर, एयर डिफेंस तोपखाने, सिग्नल, आपूर्ति और अन्य विभागीय इकाइयाँ शामिल थीं। इसे औपचारिक रूप से पहले गवर्नर जनरल श्री सी राजगोपालाचारी द्वारा 09 अक्टूबर 1949 को बनाया गया था, जिसे तब से प्रादेशिक सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है ।प्रादेशिक सेना में सन्स ऑफ सॉयल की अवधारणा पर आधारित होम और हर्थ बटालियन के अलावा भारतीय सेना की विभिन्न रेजीमेंटों से संबद्ध अनेक इकाइयाँ हैं। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के रखरखाव के लिए इंजीनियर टीए बटालियन तैनात हैं। प्रादेशिक सेना में 10 पारिस्थितिक टीए बटालियन भी हैं जो देश के पारिस्थितिक पर्यावरण की बहाली के लिए जिम्मेदार हैं जो बीहड़ और दुर्गम इलाके में वृक्षारोपण करती हैं, आर्द्रभूमि के पुनर्जीवन के लिए काम करती हैं, जल निकायों को बहाल करती हैं और चेक बांधों का निर्माण करके जल संरक्षण के उपाय करती हैं। इसके अलावा कुछ टीए बटालियन भारतीय रेलवे, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन में विशेषज्ञ कार्य भी करती हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!