NATIONAL NEWS

भारत जोड़ो यात्रा में ड्यूटी के लिए बीकानेर से गए पुलिस दल पर 40-50 हमलावरों ने बोला हमला, कई पुलिसकर्मी घायल..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर/अलवर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कानून-व्यवस्था की ड्यूटी में अलवर गए बीकानेर पुलिस जाप्ते पर सोमवार रात जानलेवा हमला हो गया। हमले में एक हेडकांस्टेबल सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। हेडकांस्टेबल के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अलवर से जयपुर रैफर कर दिया गया। घटना के संबंध में बीकानेर पुलिस के कांस्टेबल ने अलवर के एनईबी थाने में एफआइआर दर्ज कराई है, लेकिन अलवर पुलिस इस गंभीर मामले को मंगलवार तक दबाती रही।

यूं रहा घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार, भारत जोड़ो यात्रा में ड्यूटी के लिए आए बीकानेर जिले के पुलिस जाप्ते के रात्रि विश्राम की व्यवस्था अम्बेडकर नगर िस्थत सामुदायिक भवन में की गई। वहां सोमवार रात को 65 पुलिसकर्मी ठहरे थे। रात करीब 10 बजे गांव बेलाका निवासी एक व्यक्ति वहां आया। उसकी किसी बात को लेकर पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई। इसके बाद उस व्यक्ति ने अपने गांव में मोबाइल से फोन कर दिया। कुछ ही देर में बेलाका गांव से समुदाय विशेष के करीब 40-50 लोग हाथों में लाठी-सरिये आदि लेकर आ गए और उन्होंने सामुदायिक भवन में घुस कर पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया और वहां तोड़फोड़ मचा दी। हमले में बीकानेर पुलिस के हेडकांस्टेबल यूनुस खान, कांस्टेबल ताराचंद, हरेन्द्र और एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने रात में ही जगह बदली
पुलिस जाप्ते पर हुए हमले के बाद राज्य के तमाम पुलिस अधिकारी सकते में आ गए। बदमाशों के खौफ से पुलिस डरी हुई नजर आई। पुलिस अधिकारियों ने बदमाशों को पकड़ने की बजाय रात करीब साढ़े 12 बजे अम्बेडकर नगर के सामुदायिक भवन को खाली करते हुए यहां रात्रि विश्राम के लिए ठहरे हुए पुलिसकर्मियों को अन्य जगह शिफ्ट कर दिया। पुलिस अधिकारियों को डर था कि कहीं बदमाश रात में फिर से पुलिस पर हमला न कर दें।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!