चुनाव पर्यवेक्षक प्रांतीय अध्यक्ष रितेश अरोड़ा, विशिष्ट अतिथि महिला एवं बाल विकास क्षेत्रीय सचिव श्रीमती शशि चुग, प्रांतीय महिला संयोजिका डॉ दीप्ति वाहल
बीकानेर। मीरा शाखा अध्यक्ष श्रीमती रितु मित्तल के सानिध्य में बीकाणा इकाई का गठन किया गया। बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा), सचिव अमित सोलंकी व कोषाध्यक्ष डॉ चंदन तलरेजा को प्रांतीय अध्यक्ष श्री रितेश अरोड़ा द्वारा शपथ दिलाई गई। क्षेत्रीय सचिव श्रीमती शशि चुग द्वारा चुनाव प्रक्रिया पर मार्गदर्शन दिया। प्रांतीय अध्यक्ष श्री रितेश अरोड़ा द्वारा परिषद के 5 सूत्रों व अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के दायित्वों पर मार्गदर्शन दिया।डॉ दीप्ति वाहल द्वारा प्रोटोकॉल के बारे मे मार्गदर्शन दिया गया।
श्रीमती रितु मित्तल मीरा शाखा अध्यक्ष द्वारा भारत विकास परिषद के बारे में जानकारी दी गई। सभी सदस्यों को श्रीमती शशि चुग द्वारा शपथ दिलाई गई कार्यकारिणी को डॉ दीप्ति वाहल ने शपथ दिलाई। मंच संचालन मीरा शाखा सचिव श्रीमती छवि गुप्ता द्वारा किया गया।
नवनिर्वाचित बीकाणा इकाई, बीकानेर अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) ने आगामी दिनों में होने वाले कार्यों पर अपने विचार रखें। मीरा शाखा से चंद्रप्रभा सिंह, मंजूषा भास्कर, हेमा दाधीच और सीमा शर्मा ने भी अपने विचार रखे। बीकाणा इकाई से सुभाष भोला, किशन चावला, शिवकुमार बजाज, शरद सुराणा, परमिंदर सोनी, मनीष अनेजा, मोहित शर्मा, शिखा शर्मा, विक्रांत कच्छावा, ओम प्रकाश डूडी, महेंद्र निगम, रवि रंगा, मुरली रंगा, शिव सुथार, प्रेम नारायण तिवारी, राकेश प्रजापत, आशुतोष रावल, प्रकाश मुंजाल
आदि उपस्थित थे ।
Add Comment