बीकानेर । रविवार साँय अपने घर में बने कमरे में युवक फंदे से झूलता मिला।
2 5 वर्ष, दीपांशु पुत्र मनोज कुमार निवासी विनायक नगर , भिनासर बीकानेर ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुँचे और संबंधित थाना पुलिस की निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल लाकर डॉक्टरी मुआयना करवाकर मोर्चरी में रखवाया। ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी
असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर के सोयेब भाई,हाजी ज़ाकिर,ताहिर हुसैन,, रमज़ान अली मो जुनैद, आसुराम कच्छावा, राजकुमार खड़गावत आदि मौके पर मौजूद रहे।
Add Comment