NATIONAL NEWS

भीलवाड़ा- छात्रा की वाटर बॉटल में पेशाब मिलाने पर बवाल:बैग में मिली ‘I LOVE U’ लिखी पर्ची, दो पक्षों में तनाव के बाद लाठीचार्ज

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

भीलवाड़ा- छात्रा की वाटर बॉटल में पेशाब मिलाने पर बवाल:बैग में मिली ‘I LOVE U’ लिखी पर्ची, दो पक्षों में तनाव के बाद लाठीचार्ज

भीलवाड़ा में सोमवार को तनाव फैल गया। पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है। - Dainik Bhaskar

भीलवाड़ा में सोमवार को तनाव फैल गया। पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है।

राजस्थान में भीलवाड़ा के लुहारिया गांव के सरकारी स्कूल में एक छात्रा की पानी की बोतल में पेशाब मिला देने और बैग में I LOVE U लिखी पर्ची मिलने के बाद सोमवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। हालात ये हुए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। समुदाय विशेष के दो छात्रों पर यह हरकत करने का आरोप है।

Video Player is loading.PlayUnmute

Loaded: 4.00%

बोतल से आ रही थी दुर्गंध
ASP घनश्याम शर्मा ने बताया- छात्रा शुक्रवार को अपने परिवार वालों के साथ थाने आई थी। उसने अपनी ही क्लास के 2 छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। छात्रा का कहना था कि लंच के दौरान उसकी पानी की बोतल से दुर्गंध आ रही थी। बैग देखा तो उसमें ‘I LOVE U’ लिखी पर्ची भी मिली। लड़की के अनुसार, यह करतूत उसी के साथ पढ़ने वाले 2 छात्रों की है।

8वीं क्लास की लड़की के बैग में पर्ची रखने और उसकी पानी की बोतल में पेशाब डालने के बाद माहौल गरमा गया है। पुलिस की उपस्थिति में सोमवार को लोगों ने स्कूल के पास जमकर हंगामा किया।

8वीं क्लास की लड़की के बैग में पर्ची रखने और उसकी पानी की बोतल में पेशाब डालने के बाद माहौल गरमा गया है। पुलिस की उपस्थिति में सोमवार को लोगों ने स्कूल के पास जमकर हंगामा किया।

पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पुलिस सोमवार सुबह करीब 9 बजे प्रिंसिपल से बात करने स्कूल पहुंची थी। इस दौरान ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया। ग्रामीण बस स्टैंड पर एकत्रित होकर नारेबाजी करने लगे और विशेष समुदाय के मोहल्ले में घुस गए। दोपहर करीब 1 बजे हालात बिगड़ने लगे। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा।

गांव में पुलिस फोर्स तैनात
दोनों पक्षों की तनातनी को देखते हुए गांव में फोर्स की तैनाती की गई है। दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी मौजूद हैं। उधर, सूत्रों ने बताया कि लड़की के बैग से जो पर्ची मिली थी, उसमें आई लव यू के साथ ही लड़कों का नाम लिखा था। इसी कारण लड़की ने उन्हीं लड़कों के खिलाफ शिकायत की है।

सहाड़ा (भीलवाड़ा) के ASP घनश्याम शर्मा के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों से बात की। अभी स्थिति तनावपूर्ण है। दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

सहाड़ा (भीलवाड़ा) के ASP घनश्याम शर्मा के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों से बात की। अभी स्थिति तनावपूर्ण है। दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

घटना के विरोध में बाजार बंद
घटना शुक्रवार की है। उसी दिन लड़की ने घरवालों को बता दिया था। घरवालों और गांव के कुछ लोगों ने तहसीलदार और वहां के थानाधिकारी को शिकायत कर दी थी, लेकिन मोहर्रम के कारण किसी ने ध्यान नहीं दिया। रविवार को इस घटना को लेकर एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद लोगों में गुस्सा बढ़ गया।

रविवार शाम को ही तय हो गया था कि लुहारिया में बाजार नहीं खोले जाएंगे। सोमवार सुबह से ही बाजार बंद रहा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!