भीलवाड़ा।जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू की अध्यक्षता में भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।
अपराध गोष्ठी के दौरान समस्त अधिकारियों को जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखनें, महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों तथा बलात्कार पॉक्सो, गैंगरेप, एससी/ एसटी एक्ट एवं कमजोर वर्ग के व्यक्तियों पर अत्याचार के मामलों में सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण दर्ज करने एवं दोषियों के विरूद्ध कठोर व प्रभावी कार्यवाही करने, माईनर एक्ट आदि के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने के आदेश दिये गये ।साथ ही थाने पर आने वाले समस्त संज्ञेय अपराधों में प्रकरण दर्ज कर निष्पक्ष अनुसंधान करने, थाना क्षेत्र के ब्लेक स्पॉट का चिन्हिकरण कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास करने तथा पेण्डिंग प्रकरणों में त्वरित अनुसंधान पूर्ण कर जिले की पेण्डेन्सी को कम करने हेतु निर्देशित किया गया। अपराध गोष्ठी में जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृत्ताधिकारी एवं थानाधिकारीगण उपस्थित रहे।
Add Comment