मंसूरी समाज का स्वर्णिम समय शुरू हो चुका समाज उच्च शिक्षा और रोजगार से जुड़ चुका : युनूस मंसूरी राष्ट्रीय अध्यक्ष मंसूरी समाज
अहमदाबाद (गुजरात)। मंसूरी युवा विकास मंच की तरफ से मंसूरी समाज के प्रतिभावान 300 से ज्यादा छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह रिवर फ्रंट गांधी भवन में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मंसूरी समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी, डॉ मरियम मंसूरी वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा, डॉ नासिर मंसूरी अमेरिका, रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी मोहसिन मंसूरी, प्रोफेसर आरिफ मंसूरी, अब्दुल रज्जाक मेमन इल्म फाउंडेशन, राहेख़ैर प्रिंसिपल यास्मीन मंसूरी, गुजरात मंसूरी समाज प्रदेश प्रभारी सज्जाद मंसूरी, युवा प्रभारी अनस मंसूरी, अहमदाबाद जिला अध्यक्ष हाफिज जुबैर मंसूरी, प्रदेश जनरल सेक्रेटरी तनवीर वाजावाला, उप प्रमुख यूनुस मंसूरी, इकबाल मंसूरी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों में कक्षा 10 से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त एमबीबीएस डॉक्टर इंजीनियर एवं समाज का नाम रौशन करने वाली अन्य प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी ने बताया कि भारत की सबसे बड़ी मंसूरी बिरादरी अब उच्च शिक्षा की ओर बढ़ चली है और उच्च शिक्षा प्राप्त लोगों के लिए कहीं भी कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। उच्च शिक्षा से हम पारंगत होते हैं और जिसमें पारंगत होते हैं वहां प्रतिस्पर्धा नगण्ंय में हो जाती है। उच्च शिक्षा से ही समाज और भारत का नवनिर्माण होगा जिसमें आने वाली सदी मंसूरी समाज की होगी और मंसूरी समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। राष्ट्रीय मंसूरी समाज गुजरात की तरफ से विश्व फोटोग्राफी विजेता स्व उस्मान गनी मंसूरी कि याद मे उनके जन्मदिवस पर प्रतिभावान सम्मान समारोह में 2023 में आयोजित किया जाएगा। जिसमें भारत के सभी राज्यों के समाजजनों को आमंत्रित किया जायेगा।
Add Comment