बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों इकाइयों एवं स्वीप कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया । इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा. विनोद कुमारी ने स्वयंसेवकों को C – vigil appकी जानकारी प्रदान की।
महाविद्यालय के 78 स्वंयसेवको ने c -vigil app डाउनलोड किए।
कार्यक्रम अधिकारी डा. हिमांशु काण्डपाल ने स्वयंसेवकों को वोटर हेल्पलाइन एप की भी जानकारी दी ।
स्वीप प्रभारी डॉक्टर शशि वर्मा ने स्वयंसेवकों को सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में मतदाता की भूमिका को विस्तार पूर्वक बताया एवं सशक्त लोकतंत्र निर्माण हेतु जागरूक मतदाता बनने की अपील की । इसके साथ ही उन्होंने आदर्श आचार संहिता की भी जानकारी प्रदान की एवं स्वयंसेवकों को आचार संहिता के उल्लंघन होने पर c -vigil app का उपयोग करना बताया ।
प्राचार्य डॉ नंदिता सिंघवी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र निर्माण में महिलाओं की अहम भूमिका है । उन्होंने स्वयंसेवकों को मतदाता शपथ दिलाई एवं अपील की , कि वह अपने मत का प्रयोग अवश्य करें एवं स्वयंसेवकों से “बीकानेर की यह पहचान शत प्रतिशत मतदान” के नारे भी लगवाए ।
इसके साथ ही प्राचार्य डॉ नंदिता सिंघवी ने स्वीप समिति के द्वारा छात्राओं से विद्यालय परिसर में बनवाई गई “मतदाता जागरूकता वॉल” का प्रदर्शन व अवलोकन किया । डॉ इंदिरा गोस्वामी, डॉ उज्जवल गोस्वामी, डॉ रेणू बंसल,स्वीप समिति सदस्य डॉ अमृता सिंह, सुनीता बिश्नोई व एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉ अंजू सांगवा मौजूद रहे। “मतदाता जागरूकता वाल”तैयार करने में पूनम परिहार, शालू गहलोत, विजयलक्ष्मी मेघवाल आदि छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
अंत में स्वयंसेवको ने ब्रज पार्किंग क्षेत्र में श्रमदान किया ।
Add Comment