NATIONAL NEWS

मरियम नवाज का पंजाब की पहली महिला मुख्यमंत्री बनना तय:PTI के हंगामे के बीच विधायक पद की शपथ ली; PML-N गठबंधन के पास 215 सीटें

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मरियम नवाज का पंजाब की पहली महिला मुख्यमंत्री बनना तय:PTI के हंगामे के बीच विधायक पद की शपथ ली; PML-N गठबंधन के पास 215 सीटें

पाकिस्तान चुनाव के रिजल्ट के बाद सत्र बुलाने वाला पंजाब पहला प्रांत है। मरियम नवाज ने विधायक पद की शपथ ली। - Dainik Bhaskar

पाकिस्तान चुनाव के रिजल्ट के बाद सत्र बुलाने वाला पंजाब पहला प्रांत है। मरियम नवाज ने विधायक पद की शपथ ली।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने शुक्रवार को विधायक पद की शपथ ली।

पाकिस्तानी मीडिया ‘डॉन’ के मुताबिक, पंजाब विधानसभा के स्पीकर सिब्तैन खान ने 313 विधायकों को शपथ दिलाई। इसमें PML-N और उसके सहयोगी दलों के 215 विधायक और सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (SIC) पार्टी में शामिल हुए इमरान समर्थित 98 उम्मीदवार शामिल थे।

मरियम और अन्य विधायकों की शपथ के दौरान पूर्व PM इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की।

मरियम PML-N पार्टी से पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार हैं। पंजाब प्रांत में नवाज की PML-N और सहयोगी दलों को कुल 371 में से 215 सीटें मिली हैं। इसके साथ उन्हें बहुमत हासिल हो गया है। इस वजह से मरियम का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है।

पंजाब विधानसभा के स्पीकर सिब्तैन खान ने 313 विधायकों को शपथ दिलाई।

पंजाब विधानसभा के स्पीकर सिब्तैन खान ने 313 विधायकों को शपथ दिलाई।

रिजल्ट के बाद सत्र बुलाने वाला पंजाब पहला प्रांत
देश के 4 प्रांतों में पंजाब पहली प्रांतीय विधानसभा है, जिसका उद्घाटन सत्र बुलाया गया। शुक्रवार को ये सत्र 10 बजे शुरू होने वाला था, हालांकि इसमें दो घंटे से ज्यादा की देरी हुई। फिर इसे नमाज के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद 2.30 बजे सत्र फिर शुरू हुआ और पंजाब विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष सिब्तैन खान ने निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई। वहीं, 24 फरवरी को सिंध विधानसभी में 168 में से 148 विधायकों ने शपथ ली।

पाकिस्तान का सबसे बड़ा निर्वाचित सदन पंजाब
पंजाब विधानसभा 371 सीटों के साथ पाकिस्तान का सबसे बड़ा निर्वाचित सदन है। इसमें 297 सामान्य सीटें और 74 आरक्षित सीटें हैं, जिनमें 66 महिलाओं के लिए और 8 अल्पसंख्यकों के लिए हैं। 8 फरवरी को 296 सामान्य सीटों के लिए चुनाव हुए थे, क्योंकि एक सीट पर एक उम्मीदवार की मृत्यु की वजह से मतदान स्थगित कर दिया गया था।

मरियम ने 2011 में राजनीति में रखा कदम

पूर्व PM नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज 2011 से पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं। (फाइल फोटो)

पूर्व PM नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज 2011 से पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं। (फाइल फोटो)

मरियम नवाज 2011 में सक्रिय राजनीति में आई थीं। उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत यूनिवर्सिटीज में और महिलाओं के मुद्दों पर भाषण देकर की थी। साल 2017 मरियम के लिए सबसे अच्छा रहा, लेकिन इसी साल उनके पिता नवाज शरीफ को पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स में नाम आने पर चुनाव के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था।

यहां से मरियम ने अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की कमान संभाली। इसी साल BBC ने उन्हें अपनी 100 प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में जगह दी। इसके बाद वह न्यूयॉर्क टाइम्स की दुनिया की 11 ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं।

आम चुनाव में किसी को बहुमत नहीं
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं। इनमें से 265 सीटों पर चुनाव हुआ। किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत (134 सीट) नहीं मिला। चुनावी नतीजों में इमरान समर्थक निर्दलियों को सबसे ज्यादा 93 सीटें मिली थीं।

ये खबर भी पढ़ें …

पाकिस्तान चुनाव में धांधली का आरोप लगाने वाला अफसर पलटा

पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए चुनाव में धांधली का आरोप लगाने वाले रावलपिंडी के पूर्व कमिश्नर लियाकल अली चट्टा अपनी बात से पलट गए हैं। गुरुवार रात जारी बयान में उन्होंने कहा- मैंने इमरान खान की पार्टी PTI के कहने पर बेबुनियाद आरोप लगाए। अब मैं शर्मसार हूं। मुल्क की बदनामी कराने का गुनहगार हूं। कानून जो चाहे वो सजा मुझे दे सकता है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!