छह नए ट्रस्टियों के मनोनयन प्रस्ताव का हुआ अनुमोदन
बीकानेर, 22 जून। आचार्य श्री महानंद ट्रस्ट की बैठक गुरुवार को ट्रस्ट अध्यक्ष घेवर चंद आचार्य की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में आयोजित हुई।
इस दौरान महानंद मंदिर परिसर में विकास कार्य, महानंद उद्यान में पौधारोपण अभियान शुरू करने तथा तालाब की आगोर को अतिक्रमण मुक्त करवाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ।
बैठक के दौरान ट्रस्ट में छह नए सदस्य बनाने के पूर्व के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि अब ट्रस्ट में 16 सदस्य होंगे। बैठक में आचार्य परिवार के प्रतिभावान बच्चों और युवाओं को सम्मानित करने के लिए जुलाई में समारोह करने, आचार्य महानंद परिवार का परिचय कोष तैयार करने सहित मंदिर के पास सुरक्षा की दृष्टि से दीवार बनाने, ट्रस्ट के बैंक खाते की ऑडिट करवाने सहित अनेक बिंदुओं पर चर्चा हुई।
बैठक में ट्रस्ट उपाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, उप सचिव महेश कुमार आचार्य, श्रीनारायण आचार्य, सुरेश कुमार आचार्य, राम कुमार आचार्य, कैलाश आचार्य, सुखदेव आचार्य, शिव कुमार आचार्य, ओम प्रकाश आचार्य, हरि शंकर आचार्य मौजूद रहे। बैठक व्यवस्था शिव कुमार आचार्य और गणेश आचार्य ने संभाली।
Add Comment