बीकानेर। महारानी कॉलेज में स्कूटी योजना के वितरण के अंतर्गत आज दिनांक 16/4/2025 को दो छात्राओं नुसरत व रिशिता लूणू को इंदिरा प्रियदर्शिनी स्कूटी योजना के तहत स्कूटी वितरित की गई ।कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की जिला नोडल प्रोफेसर रेणु बंसल ने बताया कि कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना 2023-24 तथा इंदिरा प्रियदर्शनी छात्रा स्कूटी वितरण योजना 2021- 22 एवं 22-23 में पात्र मेधावी छात्राओं को स्कूटिया वितरित की गई। प्राचार्य प्रोफेसर नवदीप बैन्स ने छात्राओं को बधाई देते हुए निरंतर मेहनत करने का संकल्प दिलवाते हुए अपने माता-पिता का नाम रोशन करने का आह्वान किया।प्राचार्य ने बताया कि स्कूटी वितरण का कार्य निरन्तर महाविद्यालय में संचालित हो रहा है जैसे जैसे प्रक्रियागत कार्य पूर्ण होता है वैसे वैसे स्कूटी वितरण का कार्य किया जा रहा है। महारानी कॉलेज बीकानेर जिले के कालीबाई भील स्कूटी योजना का जिला नोडल कॉलेज है। डॉ राजपाल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि बीकानेर जिले में कुल स्वीकृत स्कूटियों की संख्या 306
है। अब तक 240 स्कूटियों का वितरण किया जा चुका है।
Add Comment