|
महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में एनसीसी ‘बी’ सर्टिफिकेट वितरण समारोह |
बीकानेर|महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) नवदीप सिंह बैंस, 3 राज गर्ल्स बटालियन से पधारे हवलदार हिम्मत सिंह, एनसीसी सीटीओ डॉ कविता जोशी , डॉ रिचा मेहता व डॉ नैना टाक द्वारा एनसीसी कैडेट्स को बी सार्टिफिकेट वितरीत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य नवदीप सिंह बैंस द्वारा कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि आप वर्दी का सम्मान करेंगे, तो वर्दी आपका सम्मान करेगी ।
कुल 29 कैडेट्स को सार्टिफिकेट वितरीत किया गया।
अंत में सीटीओ डॉ कविता जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Add Comment