NATIONAL NEWS

महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के भूगोल विभाग में बिलीफ सिस्टम (विश्वास प्रणाली) पर कार्यक्रम आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

आज महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर के भूगोल विभाग में बिलीफ सिस्टम (Belief System) या विश्वास प्रणाली पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अभिलाषा आल्हा (प्राचार्या), डॉ. इंदिरा गोस्वामी, तथा डॉ. आभा ओझा थी। सबसे पहले डॉ. राजेश कस्वां (भूगोल विभाग) ने कार्यक्रम की संकल्पना की जानकारी सभी को दी ।
प्राचार्या डॉ. अभिलाषा आल्हा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम से महाविद्यालय में हीरे तराशे जा सकते हैं केवल उन पर थोड़ी सी पोलिश करके उन्हें चमकाया जा सकता है। प्रो. आल्हा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को बड़े मंच तक ले जाना चाहिए जिससे हमारे महाविद्यालय की बेटियों को अपना आसमान मिल सके।
प्रो इंदिरा गोस्वामी ने कहा कि ये कार्यक्रम सभी छात्राओं को प्रेरित करेगा और ऐसे कार्यक्रम में सभी छात्राओं को भाग लेना चाहिए। उन्होंने एक प्रेरणादाई गीत प्रस्तुत कर सभी छात्राओं में मनोबल भर दिया।
डॉ. आभा ओझा ने छात्राओं को आत्मविश्वास के साथ मंच पर प्रस्तुति देने के लिए कहा क्योंकि सभी अपने बोले जाने वाले टॉपिक की विशेषज्ञ हैं ।
डॉ कस्वा ने कहा कि ये कार्यक्रम सेमेस्टर प्रथम की नवीन छात्राओं के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, क्योंकि वह एक सीमित वातावरण से निकलकर एक खुले वातावरण में आती है जहां पर उनको खुद को साबित करना है और अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए बिलीफ सिस्टम द्वारा सभी छात्राओं के अंदर दबी हुई प्रतिभा को उभारने का मौका मिलता है । इससे अध्ययन के साथ साथ कला प्रदर्शन का विकास कम समय में किया जा सकता है। यह प्रयोग सभी स्तर की छात्राओं पर किया जा सकता है।
बिलीफ सिस्टम को पूरा विस्तारित रूप से बताने के लिए डॉ. कस्वां ने कई सच्ची घटनाओं को कहानी के रूप में सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया जिससे सभी उपस्थित छात्राओं का आत्मविश्वास का संचार हुआ ।
कार्यक्रम में अनेक छात्राओं ने कविता, कहानी, दोहे, गाना, गीत, स्पीच, व्यक्तिगत विचार के रूप में आत्मविश्वास और संबंधित अलग अलग थीम से मंच पर हिस्सा लिया। कुछ छात्राओ ने मारवाड़ी और अन्य भाषाओ में अपने विचारों को सभी के सामने रखा।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. राजेश कस्वां ने भूगोल विभाग की तरफ से सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!