महाराष्ट्र ATS चीफ सदानंद दाते NIA के नए DG होंगे:एस सुरेश को SPG का एडीजी, पीयूष आनंद को NDRF का DG बनाया गया
नई दिल्ली

केंद्र सरकार ने मंगलवार को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA), नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF), स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) और पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ब्यूरो (BPRD) के अहम पदों पर नई नियुक्तियों के आदेश दिए हैं।
महाराष्ट्र एंटी टेररिजम स्क्वॉड के चीफ सदानंद वसंत दाते को NIA, केरल कैडर के IPS अफसर एस सुरेश को SPG का ADG, उत्तर प्रदेश कैडर के IPS ऑफिसर पीयूष आनंद को NDRF और राजस्थान कैडर के IPS अधिकारी राजीव कुमार शर्मा को BPRD का जिम्मा दिया गया है।
चारों अफसरों के बारे में जानिए…
1. NIA चीफ एसवी दाते: 26/11 के मुंबई हमलों में स्पेशल ऑपरेशन में शामिल रहे

महाराष्ट्र एंटी टेररिजम स्क्वॉड (ATS) के चीफ सदानंद वसंत दाते को नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (NIA) के डायरेक्टर जनरल (DG) की जिम्मेदारी दी गई है। वे NIA के मौजूदा DG दिनकर गुप्ता की जगह लेंगे।
सदानंद दाते इस पद पर 31 दिसंबर 2026 तक रहेंगे। सदानंद दाते 26/11 के मुंबई हमलों में मुंबई पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन में भी शामिल थे। उन्हें वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।
2. एस सुरेश SPG के ADG: फिलहाल यहीं IG के पद पर काम कर रहे थे

कमेटी ने 1995 बैच के केरल कैडर के IPS ऑफिसर एस सुरेश को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के एडिशनल डायरेक्टर जनरल पद के लिए नियुक्त किया है। एस सुरेश फिलहाल SPG में IG के पद पर तैनात हैं।
3. NDRF के DG पीयूष आनंद: फिलहाल CISF के स्पेशल डायरेक्टर जनरल के पद पर थे

पीयूष आनंद को नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) के नए चीफ के तौर पर नियुक्त किया गया है। वे अतुल कारवल की जगह लेंगे। उनका कार्यकाल दो साल तक रहेगा।
1991 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के IPS अफसर आनंद फिलहाल CISF के स्पेशल डायरेक्टर जनरल के पद पर हैं। वे मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। उनके पास राष्ट्रपति पदक समेत कई पुलिस मेडल हैं।
4. पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंड ब्यूरो के महानिदेशक बने राजस्थान कैडर के IPS राजीव शर्मा

राजस्थान कैडर के 1990 बैच के IPS अधिकारी राजीव कुमार शर्मा को पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 30 जून, 2026 तक रहेगा। वे पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंड ब्यूरो के मौजूदा महानिदेशक बालाजी श्रीवास्तव की जगह लेंगे। बालाजी श्रीवास्तव भी 31 मार्च को ही रिटायर होंगे।
Add Comment