विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष मेंसेवा प्रकल्प एवं कार्यों की श्रृंखला में
बीकानेर। विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष मेंसेवा प्रकल्प एवं कार्यों की श्रृंखला में “सबकी सेवा सबको प्यार”
प्रेगनेंसी टु इन्फैंसी सेवा गतिविधि के अंतर्गत *शिशु सुरक्षा, बेबी किट वितरण, मातृशक्ति को स्वास्थ्य सलाह उपरोक्त सेवा प्रकल्प में राजकीय रेलवे चिकित्सालय लालगढ़ में 50 बेबी किट का वितरण किया गया। एवं माता को नवजात शिशुओं को संक्रमण से बचने के लिए उचित सलाह दी गई एवं बीवी किट के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई । जिसमें अध्यक्ष श्रुति बोथरा ने वहां उपस्थित डॉक्टर चौधरी की उपस्थिति में कार्यक्रम को संपन्न किया । इस कार्यक्रम में *वीरा डॉ आशु मलिक वीरा चारू नाहटा की अनुकरणीय सेवाएं रही।
Add Comment