बीकानेर 11 अक्टूबर महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र की ओर से हरित क्रांति कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया नोखा रोड पर स्थित सुराणा फार्म हाउस पर संस्था के सदस्यों की उपस्थिति में लगभग 500 पौधे लगाए गए जिसमें आम, अमरूद, पपीता, नीम, केला, आदि फलदार वृक्षो सहित अन्य पौधे लगाए गए निर्मल जी बरडिया के नेतृत्व में योजनाओं के तरीके से करीब एक बीघा भूमि में पौधे लगाए गए पौधे लगाने में दस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि उनकी बढ़वार मे किसी तरह की बाधा नहीं आए
केंद्र अध्यक्ष वीर नरेंद्र सुराणा की सौजन्य से किए गए पौधेरोपण कार्यक्रम मे केंद्र के पूर्व अध्यक्ष वीर बछराज कोठारी सचिव संतोष बांठिया चंपकमल सुराणा डॉक्टर धर्मचंद जैन डॉक्टर जे. एस . मेहता शिखर चंद संतोष जैन प्रवीण मित्तल श्रेयांश जैन सिद्धार्थ सुराना गजेंद्र सुराणा अशोक सुराना आदि मौजूद थे।
Add Comment