किशोरी विकास कार्यशाला
जयपुर। महिलाओं के स्वयंसिद्धा वैभवश्री समूह ने छठी से दसवी कक्षा की बालिकाओं के लिए जीवनोपयोगी बातों को लेकर
2 घंटों की कार्यशाला का शुभारंभ बृहस्पतिवार से किया। डा.दिव्या वालिया ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता डा.राकेश कालरा रहीं ,उन्होंने योगाभ्यास के लाभ बताए , बालिकाओं को अपने भावनाओं को नियंत्रित कर सही दिशा में उपयोग किस तरह से करना चाहिए सिखाया,बालिकाओं को कुछ एक्टीविटी भी करवाई गई साथ ही टाइम मैनेजमेंट कैसें करें समझाया। कार्यक्रम की शुरुआत मीनाक्षी जी के द्वारा प्रार्थना से हुई। रेणू जी ने पोष्टिक आहार पर बात की।
फतेहटीबा विद्यालय में संचालित कार्य क्रम में 70 बालिकाओं को कापियां एवं पेन भी समूह की सदस्यों ने वितरित किये। सदस्यों में सुदेश जी व श्वेता जी भी उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्या एवं इंचार्ज ने धन्यवाद व आभार प्रदर्शन किया।
Add Comment