अहमदाबाद। अंतर्राष्ट्रीय महिला काव्य मंच के संस्थापक, नरेश नाज़ जी के सानिध्य में एवं अध्यक्ष गुजरात प्रांत सुश्री मंजु महिमा की गरिमापूर्ण उपस्थित में महिला काव्य मंच की गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ० मंजु जौहरी, अध्यक्ष मकाम बिजनोर , उ0 प्र0 जी रही। आमंत्रित युवा कवि श्री शिवम खेरवार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरंभ में हमेशा की तरह सुश्री मधु प्रसाद जी द्वारा लिखित एवं स्वयं के सुमधुर रिकॉर्ड किया मंच गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मौन रखा गया। इसके उपरांत संचालिका सुश्री चेतना अग्रवाल जी द्वारा आमंत्रित करने पर ममता सिंह द्वारा सुमधुर स्वरों में सरस्वती वंदना का गायन किया गया और कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अध्यक्ष सुश्री मधु सोसि जी नें अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए नववर्ष की मंगल कामना की । कवि गोष्ठी में देशभक्ति की कविताओं का बाहुल्य रहा। शिवम ने अपनी कविता में प्रेम के गीत को सस्वर गा कर सबका मन मोह लिया आगरा से पधारे युवा स्वर ने इस बात की पुष्टि की कि हिन्दी कविता का भविष्य सुरक्षित है । सुश्री कुमुद वर्मा ,सुश्री मंजु महिमा ,सुश्री रेखा नायर, सुश्री अल्पना पुनेठा, सुश्री कविता पंत ,सुश्री आभा चौहान, सुश्री मधु प्रसाद, सुश्री ममता सिंह ,सुश्री ललिता वर्मा, सुश्री छाया कुमार ,सुश्री नीता व्यास, श्री शिवम खेरवार, सुश्री चेतना अग्रवाल, सुश्री मुक्ता मेहता ,सुश्री प्रतिभा पुरोहित, सुश्री जानकी पालीवाल ,सुश्री रश्मि सारस्वत, डॉ प्रभा मजूमदार, सुश्री प्रीति अज्ञात, डॉक्टर पुष्प लता शर्मा एवं श्री मधु सोसि ने अपनी रचनाओं से मंच को हर्षित और गौरवान्वित किया। कार्यक्रम के संचालन की बागडोर सुश्री नीता व्यास व सुश्री चेतना अग्रवाल के हाथ में रही। मंच की संयोजिका एवं उप सचिव श्री कुमुद वर्मा ने हमेशा की तरह आरंभ से अंत तक बड़ी कुशलता से तकनीकी संयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। गोष्ठी के उपरांत संचालिका ने मुख्य अतिथि के वक्तव्य के पश्चात सुश्री कविता पंत को धन्यवाद ज्ञापन के लिए आमंत्रित किया। सुश्री कुमुद वर्मा ने स्वस्तिवाचन द्वारा शांति पाठ करके कार्यक्रम को विराम दिया।
Add Comment