महिला दिवस पर नई दिल्ली से प्रारंभ 36 मोटरसाइकिलों पर सवार “सीमा भवानी शौर्य अभियान सशक्तिकरण सवारी – 2022” आज बीकानेर पहुंची
बीकानेर। बीएसएफ की सीमा भवानी शौर्य अभियान “सशक्तिकरण सवारी – 2022” आज बीकानेर पहुंची।
रॉयल एनफील्ड के सहयोग से आयोजित, बीएसएफ सीमा भवानी ऑल-वुमन डेयरडेविल मोटरसाइकिल टीम की 36 महिला सदस्यों ने इंस्पेक्टर हिमांशु सिरोही के नेतृत्व में 5280 किलोमीटर की यह यात्रा महिला दिवस से प्रारंभ की है।
रैली के आज बीकानेर बीएसएफ परिसर पहुंचने पर सीमा भवानी टीम की टीम कप्तान इंस्पेक्टर हिमांशु सिरोही ने बताया कि यह रैली कन्याकुमारी से चेन्नई तक देश के प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगी । देश भर में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य को लेकर महिला दिवस से ये रैली प्रारंभ की गई ।देश की सुरक्षा के विषय में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए बीएसएफ प्रतिबद्ध है और यदि देश की सीमाएं सुरक्षित है तो देश अपने आप सुरक्षित हो जाता है ।उन्होंने कहा कि ऐसी यात्राओं के माध्यम से युवाओं को सीमा सुरक्षा बल तथा सेना के सभी घटकों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
आज यहां बीकानेर के बीएसएफ परिसर में सीमा भवानी सशक्तिकरण रैली के पहुंचने पर बीएसएफ बीकानेर सेक्टर डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ की अगुआई में उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित बीकानेर की मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि वर्तमान में हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। देश की सीमाओं की रक्षा हेतु भी महिलाएं पुरुषों के समान ही अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही हैं।इस प्रकार के आयोजन युवाओं में नए जज्बे का संचार करते हैं।
ज्ञातव्य हो कि यह रैली 28 मार्च को चेन्नई में अपने अंतिम गंतव्य तक पहुंचने से पहले चंडीगढ़, अमृतसर, अटारी, बीकानेर, जयपुर, उदयपुर, गांधीनगर, केवडिया, नासिक, सोलापुर, हैदराबाद, अनंतपुर, बैंगलोर और कन्याकुमारी से होते हुए चेन्नई पहुंचेगी।
Add Comment