बीकानेर। सोशल मीडिया राज्य प्रभारी राजस्थान (पूर्व) एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुनिता जी गुर्जर के नेतृत्व में महिला पतंजलि योग समिति बीकानेर द्वारा स्वयंसेवी संस्था परमार्थम के दो केंद्रों पर पचास से अधिक बच्चों को गर्म कपड़ों एवं पतंजलि के बिस्किट का वितरण किया गया बिस्कुटों का वितरण महिला पतंजलि योग समिति बीकानेर की सह प्रभारी विमला जी खत्री के द्वारा किया गया।इस दौरान सुनिता गुर्जर राज्य सोशल मिडिया प्रभारी राजस्थान ने बच्चों को योग कि महता बताई!
तथा ऊमा शर्मा जिला प्रभारी बीकानेर, विमला खत्री सह जिला प्रभारी, अजंता गहलोत संरक्षिका, कविता यादव मीनू सोनी , ऋतु धीर कोषाध्यक्ष, शिक्षिका सुमन व धनेश्वरी उपस्थित रहीं!
Add Comment