बीकानेर। महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा गुरुओं का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विद्यार्थियों ने केंद्र निर्देशिका रेशमा वर्मा का गुरु के रूप में सम्मान कियातथा इसी के साथ रेशमा वर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि शिक्षा से संस्कार से प्रयासों से प्रेरणा जीवन को देने वाला गुरु ही है गुरु हर मुश्किल को हल करने वाला भी है सफलता के शिखर तक ले जाने वाला भी गुरु है गुरु आपको सशक्त बनाता है गुरु के द्वारा दिया गया शास्त्रों का ज्ञान ही शिष्य को मार्गदर्शन करता है मार्गदर्शन और आशीर्वाद के रूप में वर्मा ने सभी विद्यार्थियों को कहा कि जीवन के हर कदम पर मिले गुरु को साष्टांग प्रणाम करते हुए आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने हमेंईमानदारी सत्यनिष्ठा विनम्रता समय की पाबंदी अनुशासन के मूल्यों को सिखाया वही शिक्षा आज अपने विद्यार्थियों को दे रही हूं और आजीवन मैं इस कार्य को करती रहूंगी जितना भी समाज सेवा का मौका मिलेगा या महिलाओं को युवतियों को बच्चों को शिक्षित करने का मौका मिलेगा मैं उनका मार्गदर्शन हमेशा करती रहूंगीसभी गुरुओं का हृदय से आभार और धन्यवाद
Add Comment