बीकानेर।महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत सोनगिरी कुआं बीकानेर में 20 महिलाओं का ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का शुभारंभ महापौर जी श्रीमती सुशीला कंवर जी के कर कमलों द्वारा किया गया। निर्देशिका रेशमा वर्मा द्वारा महापौर जी का माला पहना कर सम्मान किया गया।
इसी के साथ तक शिक्षिका अलका जी तथा सहयोगी मधु जी ने भी माला पहना कर महापौर जी का अभिनंदन और स्वागत किया महापौर जी ने अपने उद्बोधन में महिलाओं को बताया कि महिला चाहे तो कुछ भी कर सकती है घर संभालने के साथ-साथ अपने हुनर और कौशल का विकास करके परिवार को संबल प्रदान कर सकती हैं।
महापौर जी ने बताया कि समय कभी भी एक जैसा नहीं रहता इसीलिए महिलाओं को अपने हुनर कोसीख कर हर परिस्थिति के लिए खुद को तैयार करना है इसी के साथ रेशमा वर्मा ने महिलाओं को प्रशिक्षण की जानकारी दी और इसी के साथ कहा कि प्रशिक्षण के साथ-साथ अन्य कई गतिविधियों से जोड़ना भी महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र का उद्देश्य है जिससे कि हर महिला अपनी एक अलग पहचान बना पाए इसी के साथ रेशमा वर्मा मधु जीसुमन जोशी जी अलका जी ने महापौर जी का तथा आए हुए अतिथियों का आभार और धन्यवाद ज्ञापन दिया ।
Add Comment