माझीवाला में मिला ड्रोन:देर रात BSF जवानों ने सुनी थी आवाज, सुबह एक खेत में मिला
श्रीकरणपुर के गांव चौदह एस माझीवाला में खेत में मिला ड्रोन।
जिले के श्रीकरणपुर इलाके के गांव चौदह एस माझीवाला के नजदीक भारत पाक सीमा पर एक खेत में ड्रोन मिला है। बीएसएफ ने ड्रोन मिलने के साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। हालांकि अब तक बीएसएफ को ड्रोन के साथ हेरोइन या अन्य कोई नशीला पदार्थ नहीं मिला है लेकिन बीएसएफ ने जांच शुरू कर दी है। इस इलाके में पहले भी पाकिस्तान की ओर से तस्करी के प्रयास होते रहे है।
श्रीकरणपुर के गांव चौदह एस माझीवाला में खेत में पड़ा ड्रोन।
रात को सुनी थी ड्रोन की आवाज
बीएसएफ जवानों ने बीती देर रात इलाके में ड्रोन की आवाज सुनी थी। आसमान में कुछ नजर नहीं आने पर फायरिंग नहीं की। जवानों को रात के समय किसी ड्रोन के आने की आशंका तो थी ही, ऐसे में गुरुवार सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान बीएसएफ को एक खेत में ड्रोन पड़ा मिला। बीएसएफ ने इसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इलाके में ड्रोन मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन का दायरा बढ़ाते हुए खेतों में हेरोइन अथवा हथियारों की तलाश शुरू की गई। हालांकि अब तक बीएसएफ के हाथ हेरोइन या हथियार नहीं लगे हैं। एसपी विकास शर्मा ने श्रीकरणपुर इलाके में ड्रोन मिलने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि श्रीकरणपुर इलाके में खेत में ड्रोन मिला है।
पहले भी मिलती रही है हेरोइन
बीएसएफ को इस इलाके में पहले भी हेरोइन के पैकेट मिलते रहे हैं। इस साल चार अगस्त को बीएसएफ को इस इलाके में 10.850 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। एक एक्स इलाके में इस वर्ष एक अक्टूबर को ड्रोन के साथ डेढ किलो हेरोइन, एक पिस्टल, मैग्जीन और आठ कारतूस मिले। इसी तरह ग्यारह दिसंबर को शेखसरपाल सीमा चौकी पर ढाई किलो हेरोइन बरामद हुई थी।
Add Comment