लूणकरणसर। डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर राजकीय आवासीय छात्रावास में मादक पदार्थ दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी पर शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को नशे से बचने का आव्हान किया गया ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल सदस्य श्रेयांश बैद द्वारा छात्र छात्राओं को क्षेत्र में बिक रहे नशे पर पैनी नजर रखते हुए सावधानी रखने व उससे बचने का प्रयास करते हुए कहा की घर में अन्य पर भी नजर रखें व उसे बचाने का प्रयास करें उसके हाव-भाव आंखो से यह पता करें कि कहीं कोई नशा तो नहीं कर रहा है । जो लोग नशे की लत के कारण गलत राह पर चल रहे हैं, उन्हें आगे होने वाले परिणामों के बारे में बताना और युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाना है।
पूरे विश्व में नशीले पदार्थों और उनकी गैर कानूनी तस्करी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।
नशा केवल एक व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि परिवार और समाज को भी खोखला कर रहा है।
आज की अधिकांश युवा पीढ़ी नशे में डूबकर अपना अच्छा जीवन और करियर बर्बाद कर रही है नशा करने से होने वाले नुकसान और समाज से नशे की जड़ को पूरी तरह से उखाड़ने की आवश्यकता है ।
बैद ने बताया की नशा पीड़ितों एवम नशा उन्मूलन के लिए लिए विधिक सेवाये 2015 लागू है ।
निरंतर नशे के आगोश में जा रही युवा पीढ़ी पर युवाओं का दायित्व बनता है की पता लगने पर दूसरे युवा उन्हें बचाए । छात्रावास अधीक्षक अमृतलाल गोदारा ने आभार व्यक्त किया।
Add Comment