जयपुर। मानवाधिकार संगठन- यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.तरूण बाकोलियां के नेतृत्व में जवाहर कला केन्द्र में राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्षा रेहाना रियाज से मुलाकात कर भारतीय संविधान की उद्देशिका चित्र भेंट की । इस दौरान राज्य महिला आयोग अध्यक्षा ने महिला व बालिकाओं के लिए राज्य सरकार की संचालित योजनाओं को संगठन के माध्यम से आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की बात कही ।
साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.बाकोलिया ने बताया कि भारतीय संविधान की उद्देशिका का मूल भाव मानवता है। एक ऐसी मानवता जिसमें मनुष्य ही नहीं संपूर्ण प्राणी जगत के कल्याण की भावना व्याप्त है। भारतीय संविधान की उद्देशिका बेहतर का स्वप्न और सर्वे भवंतु सुखिना का दस्तावेज है।इस दौरान महिला अध्यक्ष प्रो.डॉ.सुमन मौर्य, प्रियंका शर्मा संगठन मंत्री, संदीप शर्मा सलाहकार,प्रीतपाल सिंह प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान, इन्द्र राज मीणा उपाध्यक्ष, देवनारायण खोलिया महासचिव, सुरजभान बुनकर,जगमोहन बंशीवाल प्रदेश सचिव, रामलाल दबकिया संगठन मंत्री, सचिदानंद शर्मा जिलाध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह राठौड़, रणवीर कमल सयुंक्त सचिव,लालचंद सेवलिया सचिव,समाज सेवी बाबूलाल बैरवा आदि उपस्थित थे।
Add Comment