NATIONAL NEWS

मानसिक रोग निदान पर ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 23 फरवरी। मानसिक एवं नशा मुक्त विभाग द्वारा गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन पीबीएम अस्पताल में किया गया। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयोजित इस प्रशिक्षण में पैरामेडिकल स्टाफ, आशा सहयोगिनी व अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए। इस अवसर मानसिक रोग विभाग के अध्यक्ष एवं आचार्य डॉ श्रीगोपाल गोयल ने महिलाओं की मानसिक बीमारियों के निदान हेतु चलाई जा रही सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सहायक आचार्य डॉ राकेश गढ़वाल ने समाज में मानसिक रोगों के प्रति फैली भ्रान्तियां तथा बाल अवस्था में होने वाली मानसिक रोगों पर विस्तार से चर्चा की।
डॉ लक्ष्मी कुमारी ने मानसिक बीमारियों के लक्षणों से अवगत करवाया तथा ऐसे मरीजों की पहचान कर उन्हें समय पर उपचार केंद्र पर भेजने के लिए प्रोत्साहित किया। क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ अनुज ठकराल द्वारा स्ट्रेस रिलैक्सेशन टेक्निक का अभ्यास करवाया गया। एनएनएचपी से सीआरए विनोद कुमार पंचारिया, डॉ संगीता हटीला, डॉ प्रीतम सिंह सहित समस्त रेजिडेंट, नर्सिंग ऑफिसर एवं अन्य स्टाफ का कार्यक्रम में सहयोग रहा। इस अवसर पर संबंधित पेम्पलेट्स भी वितरित किए गए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!