बीकानेर। मार्गदर्शी बैंक कार्यालय बीकानेर की त्रैमास मार्च 2024 की खण्ड स्तरीय समीक्षा समिति बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में वार्षिक साख योजना, साख-जमा अनुपात, कृषि ऋण, जन-धन, जन-सुरक्षा बीमा योजना, वित्तीय साक्षरता, फसल बीमा एवं अन्य सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई।
बैठक में विकास अधिकारी श्री जसवंत सिंह, अग्रणी ज़िला मुख्य प्रबंधक श्री वाई. एन. व्यास भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक श्री आनद व्यास एवम संचालित समस्त बैंकों के प्रतिनिधि तथा सरकार समर्थित योजनाओं के विभागाध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे जिसमें वित्तीय साक्षर परामर्शदाता आशकरण लखारा, आरसेटी बीकानेर से कपिल पुरोहित, आरोह फाउंडेशन वित्तीय साक्षरता केंद्र पांचू से फाइनेंशियल काउंसलर महावीर जालप, रेणुका कुमारी आदि मौजूद रहे
Add Comment