NATIONAL NEWS

मिडटर्म रोजाकोन 2024 का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

हाथ, घुटनों सहित सभी तरह के जोड़ों के ऑपरेशन में नई तकनीक पर पत्रवाचन हुए

बीकानेर। बीकानेर आर्थोपेडिक सर्जन सोसायटी के तत्वावधान में दो दिवसीय मिडटर्म रोजाकोन 2024 का आयोजित हुई। कार्यक्रम की थीम “जोड़ों के से आंतरिक फैक्चर्स” का इलाज रखी गई । कांफ्रेंस का शुभारंभ सरदार पटेल न मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी ने किया। कार्यक्रम में डॉ अनिता पारीक, रोजा के अध्यक्ष डॉ जसवंत सिंह, यं नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ रमेश विजय, न सचिव डॉ विक्रम शर्मा, डा आर पी लोहिया कभी मौजूद थे। कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ बी एल खजोटिया ने स्वागत करते हुए कांफ्रेंस के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 27 वर्ष बाद हो रही यह कांफ्रेंस मील का पत्थर साबित होगी प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी ने कहा कि इस कांफ्रेंस के माध्यम से बीकानेर मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक्स छात्र-नई तकनीकों और अनुभवों का लाभ उठा सकेंगे। इसमें 7 सत्रों में भुजाओं, कोहनी, कलाई, हाथ, कुल्हे, घुटनों, टखनों, पांवों, बच्चों के जोड़ों के इलाज पर नई तकनीकों पर पत्रवाचन, विचार विमर्श एवं अनुभव साझा किए गए। रविवार को पीजी क्विज, पीजी पेपर एवं पोस्टर प्रस्तुतीकरण हुआ। रविवार दोपहर में हड्डियों के इलाज के संबंध में कार्यशाला आयोजित हुई ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!