बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा नेहरू शारदा पीठ महाविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय शारीरिक सौष्ठव प्रतियोगिता 2022 23 में दाऊजी रोड स्थित रामपुरिया जैन कॉलेज का दबदबा रहा। खेल अधिकारी मानवेंद्र शर्मा ने बताया कि इस प्रतिस्पर्धा में रामपुरिया कॉलेज से राजनीति विज्ञान में एम. ए. कर रहे विवेक वर्मा ने मिस्टर यूनिवर्सिटी का खिताब और गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसी क्रम में बीए तृतीय वर्ष के छात्र सुमित भाटी ने गोल्ड मेडल और बीए तृतीय वर्ष के ही छात्र गोविंद हर्ष ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर रामपुरिया कॉलेज की शान बढ़ाई है।
मानवेंद्र शर्मा ने बताया कि मिस्टर यूनिवर्सिटी का खिताब प्रतिवर्ष रामपुरिया कॉलेज के नाम रहा है। इस अवसर पर कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष आत्माराम शर्मा और अनिल लाटा सहित सभी संकाय सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति रही। कॉलेज प्राचार्य डॉ. पंकज जैन ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भावी मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की।
Add Comment