मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित खेल जगत के कार्यक्रम में बीकानेर के खेल संघों को ही भूले आयोजक
बीकानेर। मल्टीपरपज इंडोर स्पोर्ट्स हॉल के शिलान्यास कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा खेल संघो और बीकानेर ओलिंपिक संघ को आमंत्रित न करना चर्चा का विषय रहा।
बीकानेर में खेलों के लिए आज बहुत बड़ा दिन था । आज बीकानेर में खेलों के विकास के लिए बाते भी बड़ी बड़ी हुई ,पर आज के कार्यक्रम में खेल संघो को आमंत्रित ही नहीं किया गया। जिनमे बीकानेर खेल परिषद् व ओलिंपिक संघ शामिल था। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेडियम से केवल निजी एकेडमी वालो को फ़ोन किये गए ताकि निर्धारित 5000 व्यक्तियों की गिनती पूरी की जा सके।
कार्यक्रम के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए CA सुधीश शर्मा,अध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ बीकानेर ने कहा कि कार्यक्रम में किसी प्रकार का खलल ना पहुंचे इसलिए खेल संघ चुपचाप आमंत्रण का इंतजार करते रहे परंतु आयोजकों को शायद आमंत्रण नहीं देना था और उन्होंने नहीं दिया। अपनी पीड़ा जताते हुए शर्मा ने कहा कि यह शहर के लिये गौरव का क्षण था,सभी संघों व खिलाडिय़ों को सूचीबद्व कर बुलाना चाहिए था, परंतु नहीं बुलाया गया।
जबकि कार्यक्रम में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्षा डॉ. कृष्णा पूनिया मंच पर उपस्थित रही ऐसे में बीकानेर के खेल संघों को दरकिनार करना खेल प्रेमियों और खेल संघों के पदाधिकारियों के लिए पीड़ा देने वाला क्षण रहा।
Add Comment